बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले दिन यानी कि सुहागरात पर पति को शारीरिक रूप से अक्षम बताकर नई-नवेली दुल्हन मायके चली गई और यही नहीं दुल्हन के परिजनों ने बिचौलिए को घर बुलाया और उसको पीट भी दिया. दूल्हा अपनी पत्नी को बार-बार समझाता रहा. बिचौलिए ने लड़की पक्ष पर मारपीट और लूट का आरोप लगाया है. पुलिस ने उसे छुड़ाकर परिजनों के लिए हवाले कर दिया. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पंचायत की गई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. पीड़ित बिचौलिए की शिकायत के आधार पर पुलिस ने लड़की पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले बिचौलिए के कहने पर उसने अपने बेटे का निकाह एक गांव में तय किया. बीते 28 सितंबर को फतेहगंज पश्चिमी के एक बारातघर में निकाह हुआ. इसके बाद विदाई कराकर दुल्हन को दूल्हा अपने साथ ले गया. रात हुई जब दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में पहुंचे तो मामला पलट गया. दुल्हन को पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है.
उसी वक्त उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका पति अक्षम है. वह उसके साथ नहीं रहना चाहती. अगले ही दिन पिता ससुराल पहुंचा और बेटी को अपने साथ घर ले गया. इसके बाद लड़की के पिता ने बिचौलिए को बुलाया, जिसने शादी तय कराई थी. बिचौलिए ने पुलिस को बताया कि लड़की पक्ष वालों ने उसके पैसे, सोने की अंगूठी और मोबाइल छीन लिया. फिर उसे बंधक बनाकर रातभर एक कमरे में भी रखा. वहीं पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह आधी रात को लड़की के घर पहुंची और बिचौलिए को छुड़वाया. पीड़ित ने दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 07:53 IST