Success story of ias shivangi goyal ias husband divorced mother success story upsc topper tips

admin

Success story of ias shivangi goyal ias husband divorced mother success story upsc topper tips



नई दिल्ली (Success Story, IAS Shivangi Goyal). हर साल पास होने वाले हजारों यूपीएससी परीक्षार्थियों में से कुछ ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो किसी को भी प्रेरित करने के लिए काफी होती हैं. यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा पास करने वाली शिवांगी गोयल की सक्सेस स्टोरी दुनिया की हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है, जो अपनी जिंदगी के कठिन दौर से गुजर रही है (UPSC Topper).

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कस्बे की रहने वाली शिवांगी गोयल ने अपनी निजी जिंदगी में कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है. शादी के बाद उनके पति और ससुरालवालों ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया (Domestic Violence). लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति टिकी रहीं. जानिए आईएएस शिवांगी गोयल की सफलता की कहानी (IAS Mother).

पति से परेशान होकर आईं मायकेशिवांगी गोयल पढ़ाई में काफी होशियार थीं. शादी से पहले दो बार यूपीएससी परीक्षा दे चुकी थीं. लेकिन दोनों बार असफल हो गई थीं. शादी के कुछ समय बाद से उनके पति व ससुरालवाले उन्हें मारने-पीटने और यातनाएं देने लगे थे. इसी बीच उनकी एक बेटी हो गई. उसके जन्म के बाद भी पति का रवैया बदला नहीं और फिर उनके पिता ने उन्हें मायके बुला लिया (Divorced Mother Success Story).

मायके में मिला उम्मीद का पंखशिवांगी गोयल जब अपनी 7 साल की बेटी को लेकर मायके आईं तो उनके पिता ने उन्हें सलाह दी कि वे अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए जो भी करना चाहें, कर सकती हैं. इतना आश्वासन और उम्मीद मिलने पर शिवांगी ने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी फिर से शुरू कर दी. इस बार यानी 2021 में अपने तीसरे अटेंप्ट में 177वीं रैंक के साथ वह आईएएस ऑफिसर बन गईं (IAS Officer).

परिवार को दिया सफलता का श्रेयशिवांगी गोयल के लिए शादी के बाद की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. वे पूरी तरह से टूट गई थीं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे इन सबसे निकलकर अपनी बेटी की जिंदगी को कैसे बेहतर बनाएं. यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने तक कोर्ट में शिवांगी गोयल का तलाक का केस चल रहा था (UPSC Result). लेकिन वे अपने लक्ष्य के प्रति टिकी रहीं और इसने उनकी जिंदगी बदल दी.

ये भी पढ़ें:22 दिनों की बेटी को लेकर पहुंचीं ऑफिस, IAS होने के साथ ऐसे निभा रही हैं मां का फर्जइस IAS को मिला था प्यार में धोखा, दो बार हुए सस्पेंड, पत्नी भी हैं बहुत चर्चित
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Domestic violence, IAS Officer, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 15:21 IST



Source link