Success Story : नौ घंटे की जॉब, कैब में पढ़ाई, फिर UPSC में लाईं 28वीं रैंक, IAS बनने के लिए छोड़ी 30 लाख की नौकरी

admin

Success Story : नौ घंटे की जॉब, कैब में पढ़ाई, फिर UPSC में लाईं 28वीं रैंक, IAS बनने के लिए छोड़ी 30 लाख की नौकरी



UPSC Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है. जिसमें इशिता किशेार ने टॉप किया है. उनकी ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. प्रशासनिक अधिकारी बनने के सपने के साथ इसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं. आज इसी क्रम में हम आईएएस अधिकरी काजल जावला की सफलता की कहानी के बारे में बात करेंगे.



Source link