Lieutenant Aditya Maurya Success Story: बलिया के लाल ने सेना में सब लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर परिवार को खुश कर दिया है. मां-बाप के सपने को पूरा कर दिया. कहानी है बलिया के आदित्य मौर्य की. उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है. आदित्य मौर्य ने कहा, ‘वो बलिया जिले के जमीन बड़ी (हनुमानगंज) गांव के रहने वाले हैं. पिता तारकेश्वर मौर्य बंगाल में प्राइवेट नौकरी करते थे.’ आदित्य अपने पिता के इकलौती संतान हैं. आदित्य की मां गृहणी हैं.
मां ने शुरुआत से दिया पढ़ाई पर ध्यान आदित्य की मां काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने अपने बेटे को हाई स्कूल तक घर पर खूब पढ़ाया. आदित्य ने बंगाल से हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की. आदित्य ने कभी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया. इसके बाद आदित्य श्री चैतन्य हॉस्टल में चले गए, जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट और जेई की तैयारी की.
मेहनत कर बेटा बना सब लेफ्टिनेंटआदित्य एक होनहार छात्र थे. उन्होंने NDA का परीक्षा को क्लियर किया. इसके बाद वो SSB (सेवा चयन बोर्ड) देने गए. यह एक पांच दिनों की प्रक्रिया होती है, जिसके बाद, एनडीए पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन होता है. तीन बार मौका मिलता है. बैंगलोर में पहले दिन ही आदित्य को निकाल दिया गया, जिससे वो काफी हताश हो गए. लेकिन पिता के समझाने पर दूसरी बार देहरादून गए. वहां भी असफल हो गए. अब वो पूरी तरह से टूट चुके थे. फिर पिता ने कहा, ‘अंतिम मौका है. बेटा जाओ.’ आदित्य पिता के समझाने पर अंतिम बार भोपाल गए, जहां उनका सपना साकार हो गया और वो सब लेफ्टिनेंट बन गए.
इसे भी पढ़ें – मोटे अनाज का बिजनेस कर रही हैं ये महिला…5-6 लाख की हो रही कमाई, सीएम योगी भी कर चुके हैं सम्मानित
रेलवे स्टेशन पर शुभचिंतकों की उमड़ी भीड़देर रात जब बलिया स्टेशन पर पहली बार सब लेफ्टिनेंट आदित्य मौर्य पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर सभी फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी. उनके बड़े पापा के लड़के शैलेंद्र मौर्य ने कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि मेरा छोटा भाई आदित्य इतनी बड़ी कामयाबी इतने कम उम्र (22साल) में हासिल कर लेगा. इस खुशी के पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.’
Tags: Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:15 IST