आदित्य कृष्ण/अमेठी: कहते हैं कि मेहनत और लगन से काम किया जाए तो किस्मत भी सफलता के द्वार खोल देती है. आज हम आपको एक ऐसे ही किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जिद और जुनून से खेती कर तरक्की की है. अब उनकी कमाई दूसरे किसानों के लिए मिसाल बन चुकी है. वह केले की खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं.
अमेठी के संग्रामपुर विकासखंड के कंसापुर गांव के रहने वाले किसान यशकेंद्र सिंह ने करीब 5 वर्ष पहले केले की खेती की शुरुआत की थी. 2 हजार पेड़ से केले की खेती शुरू करने वाले इस किसान के पास आज लाखों की संख्या में पौधे हैं. वर्तमान समय में किसान यशकेंद्र सिंह के पास 22 बीघा खेले की खेती है. जबकि वह एक बीघे में सालाना एक लाख की बचत कर लेते हैं. बता दें कि केले की खेती करने वाले किसान यशकेंद्र सिंह सामान्य परिवार से हैं और वह जैविक विधि से केले की खेती करते हैं.
आज घर बैठे खूब हो रही कमाई किसान यशकेंद्र सिंह ने बताया कि पहले खाली बैठे रहते थे, लेकिन अचानक केले की खेती करने का आइडिया आया. पहले एक एकड़ में केले की खेती की शुरुआत की थी और आज करीब 22 बीघा में केले की खेती कर रहे हैं. उनके द्वारा तैयार किया गया केला दूर-दूर तक जाता है.
.Tags: Agriculture, Farming in India, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 18:59 IST
Source link