Success story : जानें वंदे भारत ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने वाले आर्मी अफसर की कहानी

admin

Success story : जानें वंदे भारत ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने वाले आर्मी अफसर की कहानी



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. वंदे भारत ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने वाले अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत कुमार सिंह वर्तमान में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय में उपमहानिदेशक का पद संभाल रहे हैं.

आखिर आर्मी, रेलवे और अब आधार(भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) का इतना बड़ा पद तक का सफर कैसा रहा इस पर पूछे जाने पर प्रशांत कुमार सिंह कहते हैं कि उनके दादा पुत्तू और नाना राम अध्यापक थे. पिता पीडब्ल्यूडी विभाग में थे. पारिवारिक माहौल टीचिंग का ही रहा है लेकिन शुरुआत से ही उन्हें कुछ अलग करने का जज्बा था. यही वजह है कि भारतीय रेलवे में भर्ती हुए.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी के बेटे पर बड़ा खुलासा, शूटिंग की आड़ में विदेशों से आर्म्स मंगवाया, UP से दिल्ली तक फैला सिंडिकेट

UP Nikay Chunav 2023: यूपी में पहले चरण का मतदान समाप्‍त, ईवीएम की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मी

UP Nikay Chunav 2023: नगर निगम की इन सीटों पर बसपा का खास फोकस, अपना मेयर बनाने पर है जोर

Lucknow Weather Update: अभी नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला, फिर बिगड़ेगा मौसम

क्या यह धोनी का आखिरी IPL है ?… संन्यास को लेकर माही ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Haunted House of Lucknow: लखनऊ की खूबसूरत कोठी गुलिस्तान-ए-इरम, जहां रात में जाने से घबराते हैं लोग

Exclusive Video: लखनऊ चिड़ियाघर लाए गए नन्हे शावक का एक्सक्लूसिव वीडियो, अठखेलियां आपका भी मन मोह लेंगी

मेन्स की तैयारी के लिए हाथ को बर्फ के पानी में जमाया, 25 मिनट चला था इंटरव्यू, ऐसे बनीं आईएएस अफसर

IAS Story: कौन हैं यूपी की ये चर्चित आईएएस अधिकारी, शादी के बाद निकाला था UPSC, विवादों से भी रहा नाता

UP Nikay Chunav 2023 को लेकर गजब का उत्साह, कोई व्हीलचेयर तो कोई 96 साल की उम्र में पहुंचा वोट डालने

उत्तर प्रदेश

इसके बाद 2006 में प्रशांत कुमार टेरिटोरियल आर्मी में आ गए. लखनऊ में ही एडीआरएम के पद पर रहे. इसके बाद इन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में जाने का फैसला किया. फिलहाल वर्तमान में पूरे उत्तर प्रदेश की वह मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस पद पर रहते हुए प्रशांत कुमार सिंह ने 125 खोए हुए बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

चार जीएम और चार डायरेक्टर जनरल के खिताब मिलेउन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2005 में वह रेलवे में सबसे यंगेस्ट अफसर बने जिन्हें रेल मंत्री से अवार्ड मिला. इसके बाद चार जीएम और चार डायरेक्टर जनरल के खिताब मिल चुके हैं. लखनऊ में रहते हुए इन्होंने लोकोमोटिव का नया लोगो डिजाइन किया जिसे प्रबल नाम दिया गया.

आज भी लखनऊ से जो इंजन निकलते हैं उस पर प्रबल लिखा देखकर उन्हें काफी खुशी होती है. इसके अलावा स्पेन की टेल्गो ट्रेन और देश की 8 मेट्रो ट्रेन जिसमें लखनऊ भी शामिल है सब के ट्रायल में वह रहे. वंदे भारत ट्रेन का एक महीने में सफल ट्रायल करके भी पहचान बनाई.

आधार में होने जा रहे हैं बड़े बदलावयूआईडीएआई प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि आधार कार्ड में अब 18 साल के ऊपर के लोगों का आधार कार्ड तभी बनेगा जब उत्तर प्रदेश सरकार इस पर हरी झंडी दिखाएगी. उन्होंने बताया कि एक स्टेट पोर्टल बनने जा रहा है जिसमें अगर 18 साल के ऊपर के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करेंगे तो इसकी पहले जांच होगी. इसके बाद ही उनका आधार कार्ड बन पाएगा.

जान लें आधार से जुड़ी यह जानकारीउपमहानिदेशक ने बताया कि आधार कार्ड में लोग अपना पता, मोबाइल नंबर, फोटो और ईमेल आईडी जितनी बार चाहें उतनी बार अपडेट करवा सकते हैं लेकिन जन्मतिथि सिर्फ दो बार ही बदली जा सकती है. दूसरी बार जन्मतिथि पास के ही सेंटर में जाकर लोग अपडेट करवा सकते हैं. इसके अलावा दूसरी बार जन्मतिथि बदलवाने के लिए लोग help@uidai.gov.in पर जाकर अपनी सारी जानकारी भेज सकते हैं. ऐसे में ऑनलाइन ही अपडेट हो जायेगा.

उन्होंने आगे बताया कि अगर किसी का आधार कार्ड कहीं गिर जाता है या खो जाता है तो वह अपने मोबाइल नंबर के जरिए आधार कार्ड की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर उसे दोबारा डाउनलोड कर सकता है. इसके अलावा आधार कार्ड के कैंप कार्यालय में जाकर बायोमेट्रिक के जरिए भी अपना आधार कार्ड निकलवा सकता है. यही नहीं अगर एक महीने का बच्चा है तो उसका भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है लेकिन 5 साल और 15 साल के होने पर बच्चों को एक बार फिर से अपना बायोमेट्रिक अपडेट कराने की आवश्यकता होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian railway, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 23:21 IST



Source link