महराजगंज जिले के दो युवाओं ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है. किसान परिवार में पैदा हुए शैलेश यादव और राकेश कुमार यादव अपनी मेहनत से सेना का हिस्सा बन गए हैं. यह सफलता सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे महराजगंज जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इन दोनों युवा ने पढ़ाई के दौरान ही तैयारी करना शुरू कर दिया था और इसको अपना लक्ष्य बना लिया था.
आज उनकी लगन और मेहनत रंग लाई है और दोनों सफल हुए हैं. शैलेश यादव और राकेश कुमार यादव कई महीनों के प्रशिक्षण के बाद घर लौटे तो उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
मेहनत कर बनाई सेना में जगह शैलेश यादव और राकेश कुमार यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि दोनों ही एक साथ पढ़ाई करते थे और आज बहुत ही खुशी की बात है कि हम दोनों को सफलता भी एक साथ ही मिली है. शैलेश यादव ने बताया कि वह काफी समय से इसकी तैयारी में लगे थे और आज उनकी लगन और मेहनत उनकी सफलता के रूप में रंग लाई है.
राकेश कुमार यादव ने कहा कि वो एक किसान परिवार में पैदा हुए और उन्होंने घर के कामों के साथ–साथ पढ़ाई और इसकी तैयारी के लिए समय निकला. आज उनकी मेहनत सफलता के रूप में सामने आई है.
किसान पिता ने किया भरपूर समर्थनशैलेश यादव ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनके पिता ने एक लंबे समय तक उनको पढ़ाने लिखाने के लिए मेहनत किया. एक किसान होने के बावजूद उनके पिता ने पढ़ने और तैयारी करने के लिए भरपूर मदद किया. राकेश कुमार यादव ने बताया कि उनके यहां बहुत सारी भैंस हैं. दोनों युवाओं की यह सफलता सिर्फ उनके और उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे महराजगंज जिले के लिए भी गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें – झूला बना जानी दुश्मन! 30 सेकंड तक लटकी रही लड़की, कभी चीखती…कभी चिल्लाती, फिर हुआ कुछ ऐसा
हो रही है वाहवाही दोस्तों ने एक साथ पढ़ाई कर सेना में जगह बनाई तो महराजगंज उनकी तारीफ कर रहा है. भव्य स्वागत किया गया. शैलेश यादव और राकेश कुमार यादव के साथ लोग उनकी दोस्ती की भी बहुत तारीफ कर रहे हैं.
Tags: Local18, Maharajganj News, Success StoryFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 10:54 IST