Success Story: छठवीं क्‍लास में फेल, फिर IIT से पढ़ाई, गांव के लड़के ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

admin

Success Story: छठवीं क्‍लास में फेल, फिर IIT से पढ़ाई, गांव के लड़के ने खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

Success Story, Zomato CEO Deepinder Goyal: पंजाब के एक छोटे से गांव से निकला यह लड़का पढ़ाई में मन नहीं लगाता था. एक समय ऐसा भी आया जब वह छठवीं क्‍लास में फेल हो गया, लेकिन बाद में उसने अपनी मेहनत के दम पर आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था में प्रवेश पाया और जब वहां से निकला, तो एक नौकरी शुरू की. फिर दोस्त के साथ मिलकर ऐसा काम किया कि लोग मिसाल देने लगे. आज वह 1.40 लाख करोड़ की कंपनी का मालिक है.

यह कहानी है जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की. दीपिंदर गोयल इन दिनों काफी चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में वह अपनी पत्नी के साथ एक दिन के लिए फूड डिलीवरी एजेंट बनकर ऑर्डर पहुंचाने निकले थे. इस दौरान उन्होंने यह देखा कि फूड डिलीवरी एजेंट्स को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दीपिंदर गोयल का जन्‍म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था. उनके माता-पिता शिक्षक थे और वह एक साधारण परिवार से आते हैं. शुरू में उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह छठवीं क्‍लास में फेल हो गए थे, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद, वर्ष 2001 में उनका चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के लिए हो गया, जहां उन्होंने मैथ्स और कंप्यूटिंग में बीटेक किया. कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी शुरू की.

नौकरी के दौरान आया आइडियादीपिंदर जब नौकरी कर रहे थे, उस दौरान उनके ऑफिस में सहकर्मी अक्सर खाने और मेन्यू को लेकर चर्चा किया करते थे. यही चर्चा उनके दिमाग में फूड डिलीवरी ऐप का आइडिया लेकर आई. इसके बाद, उन्होंने वर्ष 2008 में नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और पंकज चड्ढा के साथ मिलकर अपना फूड स्टार्टअप ‘फूडीबे’ (Foodiebay) शुरू किया। हालांकि, 2010 में फूडीबे का नाम बदलकर जोमैटो कर दिया गया.

Job Offer: एक इंजीनियर को मिला ऐसा ऑफर, 50 लाख पाने वाले भी चौंक जाएंगे, वायरल हो गई पोस्‍ट

2200 करोड़ के मालिक बने दीपिंदरदीपिंदर ने जोमैटो के अलावा कई अन्य कंपनियों में भी निवेश किया है. उन्होंने अपने डिलीवरी पार्टनर्स के बच्चों की शिक्षा के लिए जोमैटो फ्यूचर फाउंडेशन की स्थापना की, जिसमें उन्होंने 700 करोड़ रुपये के स्टॉक्स दान किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ 2200 करोड़ रुपये से अधिक है.

करोड़ों का पैकेज छोड़कर बने अधिकारी, दो साल में अचानक से क्‍यों छोड़ दी नौकरी?
Tags: Business news, Education news, Food business, IIT alumnus, Success StoryFIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 20:01 IST

Source link