Success Story: 12वीं पास किसान कैसे कमा रहा 25 लाख? इन चीजों की करते हैं खेती, घर बैठे बदल गई किस्मत

admin

Success Story: 12वीं पास किसान कैसे कमा रहा 25 लाख? इन चीजों की करते हैं खेती, घर बैठे बदल गई किस्मत

Success Story: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इंटर पास किसान ने ऐसा कमाल किया है वो अब खेती किसानी के जरिए सालाना 25 लाख रुपए की कमाई कर रहा है. किसान जीतू पाठक को कई दफा सम्मानित भी किया जा चुका है. परंपरागत खेती के जरिए सब्जी व बागवानी में किस्मत आजमाई तो किसान ने महज पांच साल में समृद्धि की राह पकड़ ली. चार एकड़ (20 बीघा) से बागवानी व सब्जी की पैदावार करने वाले किसान जीतू पाठक आज 18 एकड़ (90 बीघा) में केला, पपीता, पत्ता गोभी, गोभी, शिमला मिर्च, शिमला व गेंदा की पैदावार कर अन्य किसानों के लिए नजीर बन गए हैं.

12 मजदूरों को दे रहे हैं रोजगार खेत में तैयार फसल कानपुर, इटावा, औरैया, जालौन, मैनपुरी, लखना, दिबियापुर, इकदिल आदि क्षेत्रों लोगों के घर तक पहुंच रही है. आज उनका 25 लाख का सालाना टर्नओवर है. वो खुद के साथ 12 मजदूरों को रोजगार दे रहे हैं.

12वीं पास किसान कैसे कमा रहा लाखों? इटावा जिले के भरथना के मेढी दुधी गांव निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पाठक सिर्फ 12वीं तक शिक्षित हैं. खेती उनके परिवार में सालों से हो रही है. सिर्फ चार एकड़ में वह परंपरागत खेती कर रहे थे. आलू व धान में मौसम की मार से हर साल घाटा उठाना पड़ता था. जीतू पाठक ने परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी व सब्जियों की पैदावार की ओर रुख किया तो उनकी किस्मत बदलने लगी. चार एकड़ से शुरू किया सफर आज 18 एकड़ तक पहुंच गया. इसमें 14 एकड़ भूमि उन्होंने 38 हजार प्रति सालाना की दर से लीज पर ले रखी है.

वर्तमान समय में केला, पपीता, गेंदा के साथ पत्ता गोभी, गोभी, हरी मिर्च, शिमला व आलू की खेती कर रहे हैं. इतने बड़े क्षेत्रफल में खेती करने के लिए उन्होंने 12 श्रमिकों को दैनिक मजदूरी पर लगा रहा है. उनको 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करते हैं. उनके द्वारा खेती में की जाने वाली फसलें इटावा समेत आसपास जिलों में पहुंच रही हैं.

हो रहा मुनाफा ही मुनाफा जीतू पाठक ने बताया कि उन्होंने खेती से होने वाले मुनाफे से एक-एक करके दो ट्रैक्टर ले लिए हैं. इसमें एक ट्रैक्टर फसलों के लिए काम आता है, जबकि दूसरे ट्रैक्टर को ईंट भट्ठे पर लगा रहा है. उससे एकमुश्त धनराशि मिल जाती है. साथ ही उन्होंने खेती से नया घर पर भी बनवा लिया है.

इसे भी पढ़ें – सागवान-शीशम भूल जाएंगे…किसान ताबड़तोड़ कमाई देने वाले इस पेड़ की करें खेती, घर बैठे बन जाएंगे ‘लखपति’

खूब हो रही है वाहवाही जीतू पाठक ने बताया कि एक सप्ताह में दो कुंतल गेंदा का फूल निकलता है. 60 किलो प्रतिदिन गेंदा का फूल निकलता है. सहालग का सीजन होने पर इटावा के आसपास जिले में इसकी खपत हो जाती है. वर्तमान समय में एक किलो गेंदा 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से जा रहा है. इटावा के जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि जीतू पाठक प्रगतिशील किसान है. वह सब्जी व बागवानी की अच्छी पैदावार कर रहे हैं. चौधरी चरण सिंह पर आयोजित होने वाले किसान दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जा चुका हैं.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 11:47 IST

Source link