स्ट्राबेरी की खेती बना देगी मालामाल, सरकार भी दे रही बंपर अनुदान, ऐसे पाएं

admin

दिल्ली चुनाव में ‘आप’ की हार सेे छाए मीम्स, अरविंद केजरीवाल जम कर हुए ट्रोल!

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 08, 2025, 23:46 ISTStrawberry cultivation : अमेठी में किसान पारंपरिक खेती के साथ स्ट्रॉबेरी की खेती की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. सरकार भी प्रति हेक्टेयर 80 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. एक किसान को इससे अधिक और क्या चाहिए.X

स्ट्रॉबेरी की खेती.हाइलाइट्सअमेठी में स्ट्रॉबेरी की खेती पर जोर.प्रति हेक्टेयर 80 हजार रुपये का अनुदान.आधार और पैन से आवेदन कर सकते हैं.अमेठी. नए जमाने का किसान गेहूं-धान की परंपरागत खेती के साथ औद्यानिक खेती की तरफ भी आकर्षित हो रहा है. कारण है इस खेती में किसानों को अधिक फायदा होना. कृषि विभाग भी उनके लिए अनुदान देकर किसानों की राह को आसान बना रहा है. ऐसी ही एक खेती है स्ट्रॉबेरी की, जिससे आप भी लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए प्रति हेक्टेयर सरकार की तरफ से अनुदान की व्यवस्था भी कराई गई है. अनुदान का लाभ लेकर आप इसकी खेती को शुरू कर सकते हैं.

इतना अनुदानस्ट्रॉबेरी की खेती में एक हेक्टेयर में दो लाख रुपये की लागत आती है. इस लागत का 40 प्रतिशत  अनुदान यानी 80 हजार रुपये सरकार की तरफ से आवेदन करने वाले किसान को दिया जाता है. समय-समय पर उन्हें आवश्यक दवाएं और जरूरी टिप्स भी दिए जाते हैं, ताकि उनकी फसलों में कोई रोग न लगे.

ऐसे करें आवेदनस्ट्रॉबेरी की खेती का अनुदान पाने के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है. इसके लिए किसान को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ अपना आवेदन उद्यान कार्यालय में जमा करना होगा. जिले के वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव लोकल 18 से कहते हैं कि स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए विभाग की तरफ से कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी गई है. किसान अपना पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर लाभ दिया जाएगा.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 08, 2025, 23:43 ISThomeagricultureस्ट्राबेरी की खेती बना देगी मालामाल, सरकार भी दे रही बंपर अनुदान

Source link