अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर से यूजी और यूजी प्रोफेशनल प्रोग्राम में दाखिला लेने की अंतिम तारीखों में बदलाव कर दिया है.
सत्र 2023-24 की केंद्रीकृत प्रवेश व्यवस्था (Centralised Admission Systems) के अंतर्गत ऑनलाइन स्नातक (UG) और स्नातक प्रोफेशनल प्रोग्राम (UG Professional) के ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 22 जून 2023 कर दी गई है.
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में पीजी एडमिशन पर जाकर प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. एडमिशन फॉर्म अभ्यर्थी अपने मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी भर सकते हैं.
फार्म भरने समय इन बातों का रखें ध्यान– एडमिशन फॉर्म भरने के पहले सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय का पंजीकरण नंबर (LURN) लेना अनिवार्य है.– एलयूआरएन पंजीकरण करने के लिए अभ्यर्थी एडमिशन पेज पर जाकर अपना पंजीकरण कर लें, क्योंकि ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म में एलयूआरएन पंजीकरण संख्या भरना अनिवार्य है.– फार्म भरने से पहले एडमिशन ब्रोशर में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.– अभ्यर्थी के फोटो की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.– हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी 50 KB के अंदर हो.– यदि किसी अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी 50 KB के अंदर हो.– अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फॉर्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें.– किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Admission, Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : June 15, 2023, 21:26 IST
Source link