Stomach Worm Home Remedies: पेट में कीड़ों की शिकायत अक्सर बच्चों में देखी जाती है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वयस्क और बुजुर्ग लोग इससे अछूते हैं. दरअसल, खराब खानपान, साफ-सफाई का ख्याल ना रखना जैसी आदतें पेट में कीड़े होने का कारण बनती हैं. मगर आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से पेट के कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं. इन घरेलू इलाज को अपनाने से पेट के कीड़े रातभर में खत्म हो जाएंगे.
Stomach Worm Treatment: रातभर में कैसे खत्म करें पेट के कीड़े
1. गाजरपेट के कीड़े मारने के लिए रोज सुबह खाली पेट गाजर का रस पीएं. इसके लिए आप गाजर की कांजी बनाकर पी सकते हैं. ऐसा करीब 5 दिन तक करें और खानपान पर ध्यान रखें. आपको फायदा जरूर मिलेगा.
2. पेट के कीड़ों की दवा- शहदपेट के कीड़ों का इलाज करने के लिए अजवाइन का पाउडर बना लें. अब एक चुटकी इस पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाएं और दिन कम से कम 3 बार इस चूर्ण का सेवन करें. यह पेट के कीड़े मारने की अचूक दवा है.
3. मूलीअगर आप पेट के कीड़े मारने वाली दवा खोज रहे हैं, तो एक बार मूली का इस्तेमाल करके देखें. इसके लिए आपको 50 मिलीलीटर मूली का रस लेना है और उसमें सेंधा नमक और काली मिर्च मिलाकर हर दिन सुबह-शाम पीना है. इससे पेट के कीड़े काफी जल्दी मर जाएंगे.
4. कलौंजीपेट में कीड़ों को मारने के लिए 10 ग्राम कलौंजी को पीस लें और फिर इसमें 3 चम्मच शहद मिला लें. अब इस मिक्सचर को रोजाना सोते समय सेवन करें.
5. काली मिर्चहर रसोई में काली मिर्च आसानी से मिल जाएगी और यह पेट के कीड़े मारने का असरदार घरेलू उपाय है. आप 1 गिलास मट्ठा लें और उसमें 4 से 6 काली मिर्च का चूर्ण बनाकर मिला लें. हर रात सोने से पहले इसका सेवन करें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.