अगर आपको अक्सर पेट में जलन, खट्टी डकारें या गैस की समस्या रहती है, तो अब इसे नॉर्मल समझने की गलती न करें. एक हालिया मेडिकल स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ऐसे मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) का खतरा ज्यादा होता है. एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के मशहूर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. जेजीओपी ओंग की अगुवाई में किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में यह अहम जानकारी सामने आई है.
इस स्टडी में भारत समेत दुनिया के कई देशों की मेडिकल यूनिवर्सिटीज और अस्पतालों के 12 हजार से ज्यादा मरीजों के डेटा को शामिल किया गया. शोध में पाया गया कि जिन मरीजों को एसिड रिफ्लक्स, यानी गैस्ट्रोएसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) की समस्या थी, उनमें से करीब 16 प्रतिशत मरीज हाई बीपी की समस्या से भी जूझ रहे थे. यह संकेत देता है कि पाचन तंत्र की गड़बड़ी का संबंध दिल की बीमारी से भी हो सकता है.
नियमित बीपी जांच जरूरीराम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर रमेश मीणा ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि जिन लोगों को बार-बार एसिडिटी या गैस की समस्या रहती है, उन्हें ब्लड प्रेशर की नियमित जांच जरूर करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार पेट की दिक्कतें शरीर के दूसरे हिस्सों को प्रभावित कर सकती हैं और बीपी भी उनमें से एक है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में और गहराई से रिसर्च कर यह समझने की कोशिश की जाएगी कि पेट की समस्याएं कैसे और क्यों ब्लड प्रेशर को बढ़ा देती हैं.
क्या करें?* पेट में लगातार जलन या गैस होने पर डॉक्टर से सलाह लें* अपनी डाइट में सुधार करें और तली-भुनी चीजें कम खाएं* नियमित ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहें* तनाव कम करें और नींद पूरी लें
इस शोध ने यह साफ कर दिया है कि शरीर में छोटी लगने वाली समस्याएं भी किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती हैं. इसलिए अगर पेट बार-बार परेशान करता है, तो लापरवाही न करें, वरना यह हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ा सकता है.