steve smith very close to complete 10000 runs in test cricket will achieve faster than virat kohli ind vs aus | IND vs AUS: विराट से पहले टेस्ट में 10000 रन पूरे करेगा ये घातक बल्लेबाज, BGT में ही होगा कमाल!

admin

steve smith very close to complete 10000 runs in test cricket will achieve faster than virat kohli ind vs aus | IND vs AUS: विराट से पहले टेस्ट में 10000 रन पूरे करेगा ये घातक बल्लेबाज, BGT में ही होगा कमाल!



IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक स्टार बल्लेबाज 10000 रन टेस्ट क्रिकेट में पूरे करने का कमाल कर सकता है. यह बल्लेबाज इस बड़ी उपलब्धि से ज्यादा दूर नहीं है. अगर सीरीज में इस घातक प्लेयर का बल्ला चला तो विराट कोहली से पहले इस बड़ी उपलब्धि को नाम कर लेगा, क्योंकि कोहली 10000 टेस्ट रन पूरे करने से अब बहुत दूर हैं.
10000 टेस्ट रन से काफी दूर विराट कोहली
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 10000 रनों का आंकड़ा छूने से अभी काफी पीछे हैं. उन्होंने अब तक खेले 118 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 9040 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 47.83 और स्ट्राइक रेट 55.76 का रहा है. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक और 31 अर्धशतक हैं. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने पिछले पांच टेस्ट मैचों में विराट का बल्ला खामोश रहा. अगर इन मुकाबलों में उनके बल्ले से रन निकलते तो वह 10000 टेस्ट रन पूरे करने के नजदीक पहुंच सकते थे.
भारत के तीन बल्लेबाज ही कर सके हैं ये कमाल
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन रनों का महान आंकड़ा सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज ही छू सके हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. राहुल द्रविड़ ने 13265 रन 163 टेस्ट मैचों में बनाए. वहीं, सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेलते हुए 10122 टेस्ट रन इस फॉर्मेट में बनाए. ऐसे में विराट कोहली रिटायरमेंट से पहले इस क्लब में शामिल होना चाहेंगे.
विराट से पहले ये बल्लेबाज करेगा कमाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 10000 टेस्ट रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं. वह इससे सिर्फ 315 रन दूर हैं. सीरीज के पांच टेस्ट मैचों में यह रन बनाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. स्मिथ फॉर्म में होते हैं तो बड़े शतक भी लगा सकते हैं. 109 टेस्ट मैचों में स्मिथ के नाम 9685 रन दर्ज हैं, जिसमें 32 शतक और 41 अर्धशतक भी शामिल हैं. विराट और स्मिथ के टेस्ट रनों के अंतर के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का टेस्ट में 10000 रन पहले पूरे करने के मामले में पलड़ा भारी है. दोनों के बीच टेस्ट रनों में 645 रनों का बड़ा अंतर है.
ऑस्ट्रलिया के भी तीन बल्लेबाजों के नाम यह उपलब्धि
भारत की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के भी तीन बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 10000 रनों की उपलब्धि अब तक अपने नाम कर चुके हैं. रिकी पोंटिंग 13378 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं. एलन बॉर्डर ने 11174 रन टेस्ट मैचों में बनाए. वहीं, स्टीव वॉ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रनों की बड़ी उपलब्धि नाम की. स्मिथ इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के बेहद करीब हैं.



Source link