steve smith made master plan to tackle ravichandran ashwin in border gavaskar trophy smith vs ashwin in test | IND vs AUS: स्मिथ ने बनाया इस जादुई बॉलर से निपटने का मास्टर प्लान, अब कैसे आउट करेगा भारत?

admin

steve smith made master plan to tackle ravichandran ashwin in border gavaskar trophy smith vs ashwin in test | IND vs AUS: स्मिथ ने बनाया इस जादुई बॉलर से निपटने का मास्टर प्लान, अब कैसे आउट करेगा भारत?



Steve Smith vs Ashwin in Tests: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में आसानी से आउट नहीं होंगे. 2020/21 में भारतीय बॉलर ने उन्हें जमकर परेशान किया था. स्मिथ 2020-21 सीरीज के दौरान भारतीय स्पिनर के खिलाफ अपने संघर्ष से बचने के लिए आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सक्रिय रवैया अपनाना चाहते हैं. आगामी सीरीज से पहले स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ कैसे खेलना है इसका प्लान तैयार कर लिया है.
पिछली सीरीज में अश्विन ने किया था परेशान
अश्विन ने 2020/21 में हुई सीरीज में स्मिथ को तीन बार आउट किया था. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था. स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. स्मिथ ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है. हालांकि, वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसकी योजनाएं शानदार होती है. कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में सफल रहा.’
इस प्लान के साथ खेलेंगे स्मिथ
स्मिथ ने कहा, ‘एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) में मैं सक्रिय रवैया अपनाकर उस पर हावी होने में सफल रहा. ऐसे में मेरे लिए यह अहम है कि उसके खिलाफ सक्रिय बल्लेबाजी कर के उसे लय हासिल और उस तरह से गेंदबाजी नहीं करने दे जिस तरह से वह चाहता है.’ ऑस्ट्रेलिया में अश्विन का टेस्ट गेंदबाजी औसत 42.15 है, जबकि उनका घरेलू औसत 21.57 है. स्मिथ को उम्मीद है कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में वह 38 साल के गेंदबाज के खिलाफ शुरुआती बढ़त हासिल करने में सफल रहेंगे.
अश्विन ने भी कर ली तैयारी
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने स्मिथ के खिलाफ कुछ योजनाएं बनाई है. अश्विन ने ‘चैनल सेवन’ से कहा था, ‘स्टीव स्मिथ स्पिन के खिलाफ एक खिलाड़ी के रूप में विशेष रूप से आकर्षक हैं. उनके पास एक अनूठी तकनीक है, यहां तक कि तेज गेंदबाजी को खेलने की भी.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन स्पिन के मामले में मुझे लगता है कि वह अच्छी रणनीति और अच्छी तैयारी के साथ आया था. हां, वह इसे किसी भी परिस्थिति में लागू करता था. और पिछले कुछ वर्षों में मैंने इसे समझने के तरीके और साधन खोज लिए हैं.’
अपने फेवरेट नंबर पर बैटिंग करेंगे स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा, ‘अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है. सीरीज की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में सफल रहा तो वह हावी हो सकता है.’ 35 साल के स्मिथ 10000 टेस्ट रन से 315 रन दूर है. वह भारत के खिलाफ सीरीज में अपनी पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी में वापसी करेंगे. स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे.



Source link