Champions Trophy SemiFinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच दुबई में मंगलवार (4 मार्च) को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले कंगारू टीम भारत के स्पिन गेंदबाजों से डर गई है. उसके कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि वे स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रन से जीत हासिल की थी.
स्मिथ को स्पिनरों का खौफ
कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया के स्पिनरों ने कहर बरपा दिया था. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर धमाल मचाया था. स्मिथ ने भारत के खिलाफ अंतिम-4 मैच की पूर्व संध्या पर सोमवार को कहा, ”मुझे लगता है कि सिर्फ (वरुण) चक्रवर्ती ही नहीं, बल्कि उनके बाकी स्पिनर भी कमाल के हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमारे लिए मैच का परिणाम शायद इस बात पर निर्भर करता है कि हम उनके स्पिनरों का सामना कैसे करते हैं. यह काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. मुझे लगता है कि गेंद को कुछ टर्न मिलेगी और हमें इसका मुकाबला करना होगा. हम देखेंगे कि किस तरह से स्पिनरों का सामना करते हैं. हमारे पास कुछ विकल्प हैं.”
ट्रेविस हेड से स्मिथ को उम्मीद
स्मिथ ने यह भी उम्मीद जताई कि नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर दमखम दिखाएंगे. उन्होंने कहा, ”जब भी आप कोई बड़ा मैच खेलते हैं तो दबाव होता है, लेकिन ट्रेविस ने अतीत में कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. आप जानते हैं कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली मैच में शानदार लय में थे. मुझे यकीन है कि वह यहां आकर उसी तरह खेलना चाहेंगे जैसे वह लंबे समय से आक्रामकता के साथ खेलते आए हैं. उम्मीद है कि वह पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसका पलड़ा भारी? सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारत को पिच ज्यादा जानकारी: स्मिथ
स्मिथ ने उम्मीद जताई कि दुबई में उनकी टीम अभ्यास सत्र से भारत को टक्कर देने के लिए यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा लेगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. उन्होंने कहा, ”भारत ने अपने सभी मैच यहीं खेले हैं. इसलिए उन्होंने पिच की बेहतर जानकारी है. मुझे नहीं पता कि यह फायदेमंद है या नहीं. जाहिर है पिच पूरी तरह से सूखी है. हमें इस पिच का अंदाजा है.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में बारिश हुई तो क्या होगा? फाइनल में इस टीम को मिलेगी एंट्री
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरॉन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली.