सतीश महाना बोले- सभी दल करें सहयोग, नए सदस्यों को अपनी बात रखने का मिलेगा अवसर

admin

सतीश महाना बोले- सभी दल करें सहयोग, नए सदस्यों को अपनी बात रखने का मिलेगा अवसर



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को शुरू हो रहे 18वीं विधानसभा के पहले सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है. महाना ने रविवार को विधान भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में कहा कि सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन के लिए सभी दलों के सहयोग का आश्वासन मिलने से सदन में सकारात्मक वातावरण बनेगा. साथ ही विधानसभा सत्र के संचालन के दौरान अधिक से अधिक सदस्यों, विशेष रूप से नए सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 18वीं विधानसभा के इस नए सत्र में ई-विधान लागू गया है और इस बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज के साथ-साथ फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जाएगा.

योगी आदित्यनाथ ने दिया सहयोग का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सत्र के सुचारू संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गम्भीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है. उन्होंने कहा कि 18वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 23 मई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा. इस सत्र में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े विश्वास के साथ सदस्यों को देश की सबसे बड़ी विधानसभा में चुनकर भेजा है. प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने 403 सदस्यों पर विश्वास व्यक्त किया है और सदस्यों को जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में होने वाले आचार-विचार और व्यवहार का अनुकरण देश की विभिन्न विधानसभाओं में भी उसी प्रकार के आचार-विचार की अपेक्षा के साथ किया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए और प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के व्यावहारिक ज्ञान का लाभ सदन के अलावा जनता को भी मिले, इस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिए.

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही निर्बाध रूप से संचालित होनी चाहिए और सदन के सदस्य स्वयं के प्रश्न एवं अनुपूरक प्रश्न पूछने के साथ ही, अन्य सदस्यों को भी प्रश्न पूछने का मौका दें, जिससे प्रश्नकाल की गरिमा बढ़ेगी.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कही ये बात
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है. सभी दलों ने सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया जो एक अच्छी परम्परा है. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के इन्द्रजीत सरोज, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह और कांग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना‘, राष्ट्रीय लोकदल के राजपाल सिंह बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जगदीश नरायण, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के अनिल कुमार त्रिपाठी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह ने शिरकत की. इस दौरान सभी ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, UP Vidhan Sabha, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 22, 2022, 23:51 IST



Source link