Rohit Sharma Statement, MI vs CSK : रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर शनिवार रात खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया. बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के सामने मुंबई टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ये मुंबई की सीजन में लगातार दूसरी हार रही. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का दिल तोड़ने वाला बयान बयान भी आया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
7 विकेट से हारी मुंबई टीम
दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके ने शनिवार रात आईपीएल मैच में मुंबई को 7 विकेट से हराया. बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी मुंबई इंडियंस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिग्गज विकेटकीपर और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया. चेन्नई के स्पिनरों के सामने मुंबई के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, मिचेल सैंटनर ने 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. युवा पेसर तुषार देशपांडे ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
रोहित बोले- हमें प्रेशर में रखा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा, ‘हम बीच में रास्ता भटक गए. हमें जो शुरुआत मिली, उसका फायदा नहीं उठा सके. यह अच्छी पिच थी, 30-40 रन कम रह गए. बीच के ओवरों में इसे भुनाया नहीं जा सका. टीम के स्पिनरों को श्रेय देना चाहिए, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा. आपको अलग-अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है. आपको आक्रामक होने और बहादुर बनने की जरूरत है.’
युवा खिलाड़ियों को सराहा
रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें कुछ समय देना चाहिए. उनके पास वास्तविक प्रतिभा है और हमें उनका समर्थन करना होगा और उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाना होगा, जो हम कर रहे हैं. सीनियर खिलाड़ियों को मेरे साथ शुरुआत करने की जरूरत है. हम आईपीएल की प्रकृति को जानते हैं, जब टूर्नामेंट शुरू होता है तो हमें कुछ लय हासिल करने की जरूरत होती है और जब आप नहीं करते तो यह मुश्किल होता है. बस दो मैच और सब कुछ अभी भी नहीं हारा है. उम्मीद है कि चीजें बदलने लगेंगी.’
5 ट्रॉफी की आई याद
मुंबई ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, उन्होंने कहा, ‘हम चेंजरूम में जो बातें बोलते हैं, वह बीच मैच में काम नहीं करती हैं. हम जानते हैं कि हमारा पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था लेकिन हम हमेशा नए सिरे से शुरुआत करते हैं. यहां तक कि जब हमने 5 ट्रॉफी जीतीं, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि पिछले साल इसे जीता है. यहां हर विपक्षी टीम बेहतरीन है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत है. ये दो मैच हम बदल नहीं सकते. निश्चित रूप से हम सीख सकते हैं और मैदान पर चीजों को बदलने में अधिक साहसी बन सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|