लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने बड़ा आदेश दिया है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (State Election Commissioner) के मुताबिक, चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार 10 फरवरी सुबह सात बजे से लेकर 7 मार्च शाम 6:30 तक किसी भी प्रकार का एग्जिट पोल नहीं चलाया जाएगा. इसके साथ प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके रिजल्ट के प्रकाशन और प्रचार पर भी बैन रहेगा. अगर इस दौरान कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसे 2 साल का कारावास या जुर्माना, या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है.
इसे साथ यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है. अगर किसी ने नियमों को उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये हैं कि साधारण निर्वाचनों के मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के 48 घंटों की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के रिजल्ट के प्रचार पर भी बैन रहेगा.
उत्तर प्रदेश में कब-कब है वोटिंगयूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, तीसरे चरण में 59, चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजेयूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election: चुनाव आयोग ने जारी किया नया आदेश, उल्लंघन करने पर हो सकती है 2 साल की सजा
UP Chunav: जयंत चौधरी का BJP पर पलटवार, बोले-वो मेरे ईमान और जज्बात को नहीं समझ पाए, अपना फैसला नहीं बदलूंगा
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के लिए अयोध्या में राजसूय यज्ञ, दर्जनों संत ने डाली आहुतियां
UP Chunav: मायावती की वोटरों को नसीहत- लुभावने वादों और बहकावों में न आएं तो बेहतर
UP Elections: स्मृति ईरानी का अखिलेश यादव पर तंज, मुलायम सिंह यादव के वर्षों पुराने बयान की दिलाई याद
UP Election 2022 : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
UP Chunav 2022 LIVE Updates: मुजफ्फरनगर में अमित शाह बोले- अखिलेश को लाज नहीं आती, आंकड़े लेकर करें प्रेस वार्ता
UP Chunav: कभी कांग्रेस विधायक रहते यूपी में बनवाई थी भाजपा की सरकार, फिर भी BJP ने ही इस सीट से नहीं बनाया उम्मीदवार
UP Election: अनुप्रिया पटेल ने जारी की एक और लिस्ट, जानिए झांसी से किसे मिला टिकट
UP Chunav 2022: अमित शाह बोले- यूपी में अगर सपा की सरकार बनी तो जयंत भाई हो जाएंगे ‘आउट’, जानिए क्यों
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली’
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, CM Yogi Adityanath, State Election Commission उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh Elections
Source link