स्टार्टअप पर होगी पैसों की बारिश, इस जिले ने हासिल किया ऐसा मुकाम

admin

तब तो 'कंगाल' हो जाएगा अमेरिका, ट्रंप के शपथग्रहण से पहले मस्क की चेतावनी!

Last Updated:January 17, 2025, 23:33 ISTLatest News Jhansi : राइज झांसी बना यूपी का पहला सरकारी इनक्यूबेशन सेंटर, मिलेगी सीड फंडिंग और एंजल इंवेस्टर्स.X

घोषणा करते सांसद एवं कमिश्नर झांसी. यूपी के झांसी के ‘राइज इनक्यूबेशन सेंटर’ ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है. राइज इनक्यूबेशन सेंटर बुंदेलखंड का पहला ऐसा सेंटर बन गया है जिसे सीड फंडिंग और एंजल इंवेस्टर्स मिले हैं. इन्क्यूबेशन सेंटर उन उद्यमियों की मदद के लिए बनाए जाते हैं जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं. इन सेंटरों में उन्हें संसाधन, सलाह और नेटवर्किंग के मौके मिलते हैं. इनका उद्देश्य उद्यमियों को सफल होने में मदद करना होता है.

स्टार्टअप डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में सीड फंडिंग की शुरुआत की गई है. इससे यहां काम कर रहे स्टार्टअप को फंडिंग मिलेगी. फंडिंग से ये कंपनियां आत्मनिर्भर बनेंगी और अन्य लोगों को भी रोजगार देंगी. सीड फंडिग का मतलब है किसी नए कारोबार को शुरुआत में मिलने वाला फंड. जबकि एंजेल इंवेस्टर का मतलब है वे धनी लोग जो अपने निजी फंड से स्टार्टअप को वित्तीय सहायता देते हैं.

इन्हें मिलेगी फंडिंगराइज इनक्यूबेशन सेंटर को एक साल पहले शुरू किया गया था. यहां 20 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं. इसमें कॉस्मेटिक से लेकर डिजीटल मार्केटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग और हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं. इनमें से कई स्टार्टअप तो प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. इन सभी को फंडिंग देने के लिए अब सीड फंडिंग शुरू की गई है.

झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने यहां पांच लाख की फंडिंग दी है. विधायक रवि शर्मा और बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने भी इस फंड में पैसा देने की घोषणा की है. इस मौके पर इनक्यूबेशन सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला उद्यमियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए.क्या बोेले सांसदसांसद अनुराग शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि ये इनक्यूबेशन सेंटर संभवता प्रदेश का पहला सरकारी इनक्यूबेशन सेंटर है जहां एंजल इन्वेस्टमेंट और सीड फंडिंग शुरू हुई है. बुंदेलखंड अब नौकरी देने वालों के लिए जाना जाएगा. यहां के स्टार्टअप हर क्षेत्र में नाम कमाएंगे. बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में भी इन स्टार्टअप को जमीन दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 23:33 ISThomeuttar-pradeshस्टार्टअप पर होगी पैसों की बारिश, इस जिले ने हासिल किया ऐसा मुकाम

Source link