Last Updated:February 26, 2025, 22:05 ISTकन्नौज का एफएफडीसी युवाओं को इत्र और सुगंध उद्योग में करियर बनाने का अवसर दे रहा है. यहां शॉर्ट-टर्म और एक वर्षीय कोर्स उपलब्ध हैं, जिससे छात्र विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.X
फ्रेगरेंस रिसर्च सेंटर में कोर्स कर युवा बना सकते हैं अपना भविष्य.हाइलाइट्सकन्नौज के एफएफडीसी में सुगंध निर्माण के कोर्स उपलब्ध हैं.शॉर्ट-टर्म और एक वर्षीय कोर्स से करियर विकल्प मिलते हैं.एफएफडीसी से प्रशिक्षण लेकर युवा प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर रहे हैं.कन्नौज: सुगंध नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज आज पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है. यहां के युवा इत्र और सुगंध उद्योग में करियर बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसी दिशा में फ्रेगरेंस एंड फ्लेवर डेवलपमेंट सेंटर (एफएफडीसी) युवाओं को एक शानदार अवसर दे रहा है, जहां वे सुगंध और इत्र निर्माण से जुड़ी विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं.एफएफडीसी में कई शॉर्ट-टर्म कोर्स उपलब्ध हैं, साथ ही एक वर्षीय कोर्स भी कराया जाता है, जिससे छात्र फ्रेगरेंस इंडस्ट्री के बारे में गहराई से सीख सकते हैं.
शॉर्ट-टर्म कोर्सशॉर्ट-टर्म कोर्स उन लोगों के लिए है, जो इत्र और सुगंध उद्योग में काम करना चाहते हैं और जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है. इसमें छात्रों को फ्रेगरेंस की खेती और इसकी बुनियादी जानकारी दी जाती है, जिससे वे कम समय में खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्सयह कोर्स 12वीं पास छात्रों के लिए है, जिसमें उन्हें सुगंध निर्माण, रिसर्च और मार्केटिंग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी जाती है. यह कोर्स इंडस्ट्री में गहराई से उतरने और बेहतर करियर विकल्प पाने का शानदार मौका देता है.
क्या बोले एफएफडीसी के निदेशक?एफएफडीसी के निदेशक डॉ. शक्ति विनय शुक्ला बताते हैं कि यहां से पढ़ाई करने वाले कई युवा आज प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कई ने खुद का व्यवसाय शुरू करके सफलता हासिल की है. उनका कहना है कि एफएफडीसी से प्रशिक्षण लेने वाले कई युवा आज अच्छी सैलरी पर काम कर रहे हैं, जबकि कई ने अपना खुद का इत्र और सुगंध से जुड़ा व्यवसाय शुरू कर सफलता पाई है.
विदेशों तक फैली एफएफडीसी की पहचानयह सेंटर न केवल भारत बल्कि विदेशों के छात्रों को भी आकर्षित कर रहा है, जिससे यह ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. अगर आप भी सुगंध और इत्र निर्माण में करियर बनाना चाहते हैं, तो एफएफडीसी आपके लिए बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :February 26, 2025, 22:05 ISThomecareerस्टार्टअप का सपना करें पूरा! एफएफडीसी लाया है शानदार कोर्स, ट्रेनिंग लें और