Suryakumar Yadav in IPL 2023: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हरा दिया. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा, जो पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुआ. अब आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) में उनके खेलने पर भी कुछ क्रिकेट आलोचक बात कर रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लगातार 3 मैच में गोल्डन डक बने सूर्या
भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ से मशहूर सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 3 बार ‘गोल्डन डक’ बने. वनडे सीरीज के तीनों मैचों में वह खाता खोले बिना पहली-पहली गेंद पर आउट हो गए. चेन्नई में अगर वह क्रीज पर जम जाते तो जाहिर तौर पर मैच में जीत मिल सकती थी. कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी सीरीज में सूर्या को मौका भी दिया. दिलचस्प है कि आईपीएल में भी सूर्यकुमार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. अब सोशल मीडिया पर सूर्या को लेकर मीम भी शेयर किए जा रहे हैं. कुछ लोगों को ये संदेह है कि रोहित कहीं सूर्या को आईपीएल में मौका ही ना दें.
2012 से IPL खेल रहे हैं सूर्या
बता दें कि सूर्यकुमार यादव साल 2012 से आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि उस सीजन में सूर्या ने केवल एक मैच खेला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. इसके बाद वह 2013 में आईपीएल नहीं खेल पाए. फिर साल 2014 में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. ऐसा ही हाल 2017 तक चला. फिर 2018 में सूर्या ने 14 मैचों में 512 रन बना दिए.
2019 और 2020 में दिखा जलवा
आईपीएल के 2019 और 2020 के एडिशन में सूर्या ने 16-16 मैच खेले. 2019 में उन्होंने 32.61 के औसत से 424 जबकि 2020 में 40 के औसत से 480 रन ठोके. सूर्यकुमार ने 2021 के सीजन में 14 मैच खेले और कुल 317 रन बनाए. पिछले सीजन में सूर्या ने 8 मैचों में 43.29 के औसत से कुल 303 रन बनाए. मुंबई के इस धुरंधर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 123 मैच खेले हैं जिनमें 16 अर्धशतकों की मदद से कुल 2644 रन बनाए. उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 136 से भी ज्यादा का है.
आईपीएल में जरूर खेलेंगे सूर्यकुमार
अगर किसी क्रिकेट फैन को ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार को मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के आगामी सीजन में मौका नहीं देंगे तो शायद ये गलतफहमी हो सकती है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भी सूर्यकुमार के बारे में बात की है. उन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ की है. हालांकि सीरीज में सूर्या की बल्लेबाजी पर रोहित भी निराश दिखे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे