स्टार गेंदबाज की फूटी किस्मत.. बिना खेले ही ऑस्ट्रेलिया से विदाई, IPL में 5 छक्के खाने वाले बॉलर की चमकी किस्मत| Hindi News

admin

स्टार गेंदबाज की फूटी किस्मत.. बिना खेले ही ऑस्ट्रेलिया से विदाई, IPL में 5 छक्के खाने वाले बॉलर की चमकी किस्मत| Hindi News



Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के लिए अपनी कमर कस ली है. इस बीच टीम इंडिया के एक गेंदबाज की किस्मत ने साथ नहीं दिया और बिना खेले ही ऑस्ट्रेलिया से इस खिलाड़ी की विदाई हो गई है. उनके स्थान पर आरसीबी के तेज गेंदबाज को गोल्डन चांस मिल गया है. हम बात कर रहे हैं खलील अहमद की, जिनसे इंजरी ने यह चांस छी लिया है. इंजरी के चलते खलील स्वदेश लौट आए हैं. 
खलील की जगह किसे मिला मौका?
खलील अहमद को टीम इंडिया के स्क्वाड में रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जोड़ा गया था. लेकिन प्रैक्टिस के दौरान इंजरी के चलते उन्हें भारत वापिस बुला लिया गया है. नेट्स में इंजरी के दौरान उन्हें मेडिकल स्टाफ ने रेस्ट की  सलाह दी. उनके स्थान पर आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज यश दयाल को लिस्ट में शामिल किया गया है. यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला था, लेकिन प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला था. 
खलील को गेंदबाजी करने में हो रही थी दिक्कत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खलील अहमद को गेंदबाजी करने में समस्या का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते उन्हें स्वदेश भेजा गया. अब भारतीय टीम के साथ यश दयाल को जोड़ा गया है. दयाल ने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे यश दयाल को खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अब जोहन्सबर्ग से यश दयाल पर्थ में टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं.
भारत में चोटिल खिलाड़ियों की फौज
टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे बड़े नामों में भी इंजरी कंसर्न देखने को मिला. 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे. देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरती है. 



Source link