Last Updated:January 14, 2025, 09:34 ISTAgra: मोदी सरकार का दूसरा बजट 1 फरवरी के दिन पेश किया जाएगा. ये वित्तमंत्री का लगातार 8वां बजट है जिससे लोगों को बहुत उम्मीदे हैं. किसानों और महिलाओं के लिए बजट में खास घोषणाएं हो सकती हैं, ऐसी उम्मीद है. आगरा. नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट इस साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट होगा, जिससे वे नया रिकॉर्ड बनाएंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए खास घोषणाएं हो सकती हैं.
महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी योजनाओं की उम्मीदचुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के उपायों पर जोर दे सकती है. वहीं, महिलाओं के लिए भी बजट में बड़े प्रावधानों की संभावना है. हालांकि चीजें खुलकर तो बजट पेश होने के बाद ही सामने आएंगी पर ये अनुमान लगाए जा रहे हैं.
मध्यम वर्ग को राहत की उम्मीदविशेषज्ञों का मानना है कि बजट 2025 में मध्यम वर्ग के लिए राहत की घोषणाएं की जा सकती हैं. हर साल बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद मिडिल क्लास के लोगों को रहती है. इस साल शायद निर्मला सीतारमण बजट के जरिए इन लोगों को राहत दें.
परसेंटेज आधारित सैलरी स्टैंडर्ड डिडक्शन की मांगआगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट रूपल गर्ग का कहना है कि सैलरी का वर्तमान स्टैंडर्ड डिडक्शन ₹75,000 है, जिसे प्रतिशत के आधार पर तय किया जाना चाहिए. यह बदलाव अलग-अलग वेतनभोगी वर्गों के खर्चों को बेहतर तरीके से समाहित करेगा.
मध्यम वर्ग की परिभाषा तय होरूपल गर्ग का सुझाव है कि सरकार मिडिल क्लास की स्पष्ट परिभाषा तय करे. वर्तमान में 15 लाख तक की आय वाले व्यक्तियों को मिडिल क्लास माना जा रहा है, जो भ्रम की स्थिति पैदा करता है. टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 15 लाख तक करना आम जनता को प्रोत्साहित करेगा.
इनकम टैक्स फाइलिंग की तारीख बढ़ाने की मांगवर्तमान में इनकम टैक्स फाइलिंग की ड्यू डेट 31 जुलाई है. फार्म 16 मिलने में समय लगने के कारण वेतनभोगी वर्ग को इनकम टैक्स फाइल करने में मुश्किल होती है. ऐसे में इस समयसीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है.
टैक्स स्लैब में बदलाव और शिक्षा पर जोरमध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीद है. साथ ही, सरकार से यह भी अपेक्षा है कि शिक्षा और कौशल विकास पर अधिक बजट आवंटित किया जाए. बजट 2025 से देश के मध्यम वर्ग, युवाओं और महिलाओं को कई राहतों की उम्मीद है. यह बजट आने वाले समय में देश की आर्थिक नीतियों का अहम दिशा तय करेगा.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2025, 09:34 ISThomebusinessस्टैंडर्ड डिडक्शन तय करने के तरीके में हो बदलाव, बजट से लोगों को बड़ी उम्मीदें