स्टॉबेरी की खेती से बदली बाराबंकी के इस किसान की जिंदगी..1एकड़ में हुआ इतना मुनाफा

admin

स्टॉबेरी की खेती से बदली बाराबंकी के इस किसान की जिंदगी..1एकड़ में हुआ इतना मुनाफा



संजय यादव/बाराबंकी : वैसे तो स्ट्रॉबेरी का फल गुणों से भरपूर होता है और इस फल को बच्चों से लेकर बूढ़ों तक काफी पसंद किया जाता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की स्ट्रॉबेरी की खेती आपको मालामाल भी बना सकती है. स्ट्रॉबेरी की खेती ठंड के मौसम में की जाती है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी अब इसकी खेती का चलन बढ़ गया है. स्ट्रॉबेरी की मार्केट में मांग बढ़ गई है और इस फल के अच्छे रेट भी मिलते है. बाराबंकी जिले में कई किसान स्ट्रॉबेरी की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के इसरवली सेट गांव के रहने वाले युवा किसान ज्ञान प्रकाश ने ड्रिप विधि से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे है. इस विधि से पौधों की जड़ों में पानी बूंद-बूंद टपकता रहता है. जिससे खेत में पानी की जरूरत कम पड़ती है और पेड़ की ग्रोथ भी अच्छी होती है. पेड़ों में फलों की अच्छी पैदावार होती है.

उद्यान विभाग से मिली स्टॉबेरी की जानकारीयुवा किसान ज्ञान प्रकाश ने बताया हमने सोचा क्यों न धान गेहूं की फसलों से हटकर कुछ नया किया जाए. फिर हमने उद्यान विभाग से संपर्क किया और वहां से स्टॉबेरी की खेती की जानकारी हासिल हुई. उसके बाद पिछले साल एक बीघे में स्टॉबेरी लगाया और अच्छा लाभ हुआ. इस बार एक एकड़ में स्टॉबेरी की फसल लगाई है. जिसमें लागत 4 से 5 लाख रुपये तक आई है . गौरतलब है कि स्ट्रॉबेरी का पौधा 12 से 13 रुपए में पड़ता है.

एक एकड़ खेत में होता है इतना मुनाफाइसके अलावा इसमें कीटनाशक दवाइयां, खाद, लेबर चार्ज और ड्रिप सिंचाई में ज्यादा खर्च आ जाता है. इस समय हमारी स्ट्रॉबेरी की फसल तैयार है. इसकी हम लोग पैकिंग करके बाजारों में बेचते हैं जिस हिसाब से फल होता है उस हिसाब से हम लोगों को रेट मिलता है. इस समय हम लोगो की स्ट्रॉबेरी का अच्छा रेट मिल रहा है. इस हिसाब से अगर हम लागत निकाल दें तो एक एकड़ में 4 से साढ़े चार लाख रुपये तक मुनाफा हो जाता है.
.Tags: Barabanki News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 22:42 IST



Source link