ससुराल पहुंचते ही कमरे में गई दुल्हन, रस्में पूरी होने से पहले किया कुछ ऐसा, चंद घंटे में टूट गई शादी – newly married bride reaches sasural at night in Sambhal groom wept bitterly when dulhan shows her true colour marriage broken in same day unbelievably

admin

ससुराल पहुंचते ही कमरे में गई दुल्हन, रस्में पूरी होने से पहले किया कुछ ऐसा, चंद घंटे में टूट गई शादी - newly married bride reaches sasural at night in Sambhal groom wept bitterly when dulhan shows her true colour marriage broken in same day unbelievably

संभल. संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चंदूनगला निवासी मुकेश दुल्हन को लेकर खुशी-खुशी घर पहुंचा. उसकी खुशियां ज्यादा देर तक न टिक सकीं और कुछ घंटे बाद ही विवाद के चलते शादी टूट गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. शुरुआती पूछताछ में ही खुलासा हुआ कि महिला लुटेरी दुल्हन है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और गैंग सरगना को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 27 सितंबर को मुकेश की मुलाकात बबराला में एक व्यक्ति से हुई थी. 50 हजार रुपये में शादी कराने की तय हुई. मुकेश ने 30 हजार रुपये दिए. 20 हजार रुपये का भुगतान उसे और करना था. पंडित ने दो महिलाओं से मुलाकात कराई. एक का नाम मुस्कान था और दूसरी का नाम मोना था. मुस्कान दुल्हन बनकर मुकेश के घर आ गई.

शादी के बाद मुस्कान ससुराल आई और अपने कमरे में चली गई. रात 12 बजे रस्में पूरी होने से पहले ही उसने मुकेश से 20 हजार रुपये की मांग की. मुकेश ने कहा कि अभी उसके पास रुपये नहीं है. रुपये न होने की बात सुनते ही दुल्हन ने शोर मचा दिया. रात को ही महिला ने डायल 112 को काल करके पुलिस को बुला लिया. खुद को बंधक बनाने का आरोप लगाने लगी. इधर शादी के नाम पर ठगी का शिकार  हुए मुकेश ने पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की पूरी कहानी बताई. इस दौरान लुटेरी दुल्हन ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और गैंग सरगना समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

शादीशुदा प्रेमिका ने लगाया प्रेमी को फोन, प्यार से पूछा – कहां हो, मिलने आओगे क्या? फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस

गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेजा गयापुलिस पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई महिला मुस्कान है. फिलहाल वह अलीगढ़ में रहती है और मूल रूप से रामपुर के पुराना गंज के घेरतौबा की रहने वाली है. उसकी साथी महिला मोना है जो कि मुरादाबाद की रहने वाली है. दोनों महिलाएं अलीगढ़ में रहकर ऐसे लोगों को फंसाती थीं, जिनकी शादी नहीं होती है. रुपये-जेवर लूटकर रात में ही भाग जाती थीं. थाना प्रभारी अमरपाल सिंह का कहना है कि गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

8 दिन में चोर मंदिर में वापस रख गया मूर्ति, माफीनामे में बताई वजह, पढ़कर पुजारी रह गए भौंचक्के

मुस्कान ने की थी मुकेश से शादीएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया, ‘दो दिन पहले रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के शख्स ने तहरीर थी कि उसके दोस्त जसवीर ने पंडित नाम के व्यक्ति से शादी के सिलसिले में मिलवाया था. पंडित ने कहा कि 50 हजार रुयये में वह शादी करवा देगा. बात तय हुई तो पंडित ने मोना और मुस्कान नाम की दो महिलाओं से मिलवाया. पीड़ित मुकेश ने 30 हजार रुपये कैश दिए. मोना ने कहा कि मुस्कान शादी करेगी. 20 रुपये और देने का वादा करके मुकेश मुस्कान को घर ले आया.’

रात में आश्रम से आ रही थीं अजीब आवाजें, चौंक गए ग्रामीण, भागते-भागते आई पुलिस, फिर जो हुआ..

एसपी ने आगे कहा, ‘रात में 12 बजे मुस्कान ने डायल 112 की टीम को फोन किया और बताया कि मुझे बंधक बना लिया गया है. जब पुलिस पहुंची तो मुस्कान ने वहां से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. मुस्कान से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मोना-मुस्कान और पंडित गिरोह चलाते थे. मोना-मुस्कान को गिरफ्तार किया गया है. पंडित की तलाश जारी है.’
Tags: Sambhal News, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 23:37 IST

Source link