सस्ते अशियाने का सपना होगा पूरा… आनंद विहार में 216 फ्लैट तैयार करेगा एचपीडीए

admin

सस्ते अशियाने का सपना होगा पूरा... आनंद विहार में 216 फ्लैट तैयार करेगा एचपीडीए



अभिषेक माथुर/हापुड़. सस्ते मकानों की राह देख रहे मध्यम वर्गीय लोगों का मकान खरीदने का सपना अब जल्द ही पूरा होगा. हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आनंद विहार में फ्लैट का प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार वर्ग गज जमीन पर आठ मंजिला इमारत सहित कुल 216 फ्लैट तैयार किये जाने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आनंद विहार के इस प्रोजेक्ट के निर्माण प्रक्रिया सहित अन्य कार्य तेज रफ्तार से होंगे.

गौरतलब है कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की इस आनंद विहार योजना को सात साल पहले शुरू किया गया था. इस योजना में करीब 216 फ्लैट तैयार किये जाने थे. टेंडर आदि प्रक्रिया होने के बाद इनका निर्माण भी शुरू हो गया था. लेकिन ठेकेदारों से विवाद के बाद यह प्रोजेक्ट चार साल तक कोर्ट में अटका रहा. इसके बाद तीन साल कोरोना होने की वजह से एक बार फिर यह प्रोजेक्ट लटक गया. लेकिन इसी बीच हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को इसका फायदा मिला कि यहां जमीनों के भाव भी बढ़ गए है.

7 साल बाद शुरू होगा प्रोजेक्टहापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि एक बार फिर आनंद विहार योजना को शुरू किया गया है. यहां 10 हजार वर्ग गज जमीन पर मध्यमवर्गीय लोगों के लिए करीब 216 फ्लैट तैयार किये जाएंगे. 7 साल बाद शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट पर तेज रफ्तार से काम हो, इसके लिए अब ठेकेदारों सहित अन्य सभी लोगों से सामंजस्य बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द शुरू होने वाले आनंद विहार के इस प्रोजेक्ट पर अब काम नहीं रूकेगा और जल्द ही लोगों का मकान खरीदने का सपना भी पूरा होगा.

जल्द तय होगी नई दरएचपीडीए वीसी डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि उनके द्वारा साइट का निरीक्षण भी किया गया है. साथ ही विभाग को इस प्रोजेक्ट से अच्छी आय होने की भी उम्मीद है. यहां 2 बीएचके और 3बीएचके फ्लैट तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आनंद विहार के फ्लैट के लिए नए सिरे से दरें तय की जा रही हैं. जल्द ही दरें तय होने के बाद लोगों के सामने यह योजना आ जाएगी.

हापुड़ में होगा नए टाउनशिप का निर्माणआपको बता दें कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में दो योजनाओं कालिंदी कुंज और अलकनंदा पर काम किया गया था. इस योजना में यहां के लोगों द्वारा फ्लैट की जमकर खरीददारी की गई. यही वजह है कि एचपीडीए के फ्लैट बनने के साथ ही बिक भी गये. जिसकी वजह से एचपीडीए को काफी मुनाफा भी हुआ. एचडीपीए सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अब इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना पर काम किया जा रहा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में लोगों के न सिर्फ सस्ता और अपना मकान खरीदने का सपना पूरा होगा, बल्कि विभाग को भी इससे आय होगी.
.Tags: Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 18:46 IST



Source link