SSC MTS Salary: एसएससी एमटीएस, हवलदार को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें इनका वर्किंग स्टाइल 

admin

SSC MTS Salary: एसएससी एमटीएस, हवलदार को कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें इनका वर्किंग स्टाइल 



SSC MTS Salary: एसएससी एमटीएस सैलरी (SSC MTS Salary) मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा में हाई लेवल की इंटरेस्ट के प्रमुख कारणों में से एक है. जिन उम्मीदवारों का चयन SSC MTS के पद पर होता है, उन्हें सैलरी (Salary) के अलावा कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इस परीक्षा (SSC MTS Exam) में बैठने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को SSC MTS Salary से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए. यह एक महत्वपूर्ण कारक है, जो आपको अपना कैरियर मार्ग और भविष्य तय करने में मदद करेगा. 7वें वेतन आयोग के अनुसार SSC MTS का सैलरी 24,511 रुपये से 28,111 रुपये प्रति माह हो सकते हैं. सैलरी स्ट्रक्चर, भत्ते, प्रमोशन, करियर की संभावनाएं आदि जानने से आपको इस नौकरी की बेहतर समझ होगी. इसलिए, हम आपके लिए मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए SSC MTS सैलरी और जॉब प्रोफाइल का पूरा विवरण लेकर आए हैं.

SSC MTS Salary स्ट्रक्चर7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद SSC मल्टीटास्किंग पदों पर दिए जाने वाले वेतन में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. SSC MTS मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को कई अन्य भत्ते दिए जाते हैं, जैसे मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS), केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), केंद्र सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना (CGEGIS). इसके परिणामस्वरूप SSC MTS सैलरी पैकेज में वृद्धि हुई है, जो चयनित उम्मीदवारों को दिया जाता है.

सैलरी स्ट्रक्चरग्रेड पे 1800ग्रेड पे 1800ग्रेड पे 1800सिटी (कैटेगरी)X सिटी (रुपये में)Y सिटी (रुपये में)Z सिटी (रुपये में)बेसिक पे18,000 रुपये18000 रुपये18,000 रुपयेमहंगाई भत्ता (डीए) (बीपी का 31%)5,580 रुपये5,580 रुपये5,580 रुपयेएचआरए (27%)5,400 रुपये3,600 (16%) रुपये1,800 (8%) रुपयेटीए (31%)1,769 रुपये1,769 रुपये1,769 रुपयेग्रॉस सैलरी30,749 रुपये28,949 रुपये27,149 रुपयेएनपीएस = (बीपी + डीए) का 10%2,358 रुपये2,358 रुपये2,358 रुपयेप्रोफेशन टैक्स416 रुपये416 रुपये416 रुपयेCGEGIS30 रुपये30 रुपये30 रुपयेकुल कटौती2,638 रुपये2,638 रुपये2,638 रुपयेSSC MTS इन हैंड सैलरी28,111 रुपये26,311 रुपये24,511 रुपये

SSC MTS हवलदार सैलरी (SSC MTS Havaldar Salary)CBIC और CBN में SSC MTS हवलदार सेंट्रल इन डायरेक्ट टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो में कर्मचारी चयन आयोग मल्टी-टास्किंग स्टाफ का चयन किया जाता है. यह सेंट्रल इन डायरेक्ट टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में एक सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘C’ गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय पद है. 7वें वेतन आयोग के अनुसार इन-हैंड MTS Havaldar सैलरी 1800 के ग्रेड पे के साथ 18000 रुपये से 22000 रुपये के बीच हो सकता है.SSC MTS Havaldar जॉब प्रोफाइलवॉच एंड वार्ड ड्यूटी.सीनियर ऑफिसर द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य।छापे और अन्य फील्डवर्क आदि में सीनियर्स की सहायता करना.क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना.

SSC MTS जॉब प्रोफाइलSSC MTS कार्य दैनिक प्रशासन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह सरकारी संगठनों के सुचारू कामकाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. SSC MTS के काम को पहले से जानने से उम्मीदवारों को यह जानने में मदद मिलती है कि वे नौकरी पर क्या करेंगे. निम्नलिखित जिम्मेदारियां और कर्तव्य SSC MTS जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत आते हैं:किसी अनुभाग के अभिलेखों का फिजिकल रखरखाव.अनुभाग/यूनिट की सामान्य सफाई और रखरखाव.भवन के भीतर फाइलें और अन्य कागजात ले जाना.फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना आदि.अनुभागों/यूनिट में अन्य नॉन क्लर्कियल कार्य.कंप्यूटर सहित डायरी, डिस्पैच आदि के रूप में नियमित कार्यालय के काम में सहायता करना.डाक पहुंचाना (इमारत के अंदर और बाहर)वॉच एंड वार्ड ड्यूटी.कमरों का खुलना और बंद होना।कमरों की सफाई.फर्नीचर आदि की धूल झाड़ना.भवन, जुड़नार आदि की सफाई.उसकी आई0टी0आई0 योग्यता सम्बन्धी कार्य, यदि हो तोवाहन चलाना, यदि वैध ड्राइविंग लाइसेंस हैपार्कों, लॉन, पॉटेड प्लांट्स आदि का रखरखाव.सीनियर ऑफिसर द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य.

ये भी पढ़ें…जेईई एडवांस्ड की टॉपर्स लिस्ट जारी, देखें यहां किसको कौन सी रैंक मिलीIIT गुवाहाटी ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
.Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : June 18, 2023, 12:52 IST



Source link