SSC MTS 2023: 1558 पदों के लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, यूपी-बिहार से हैं करीब 8 लाख कैंडिडेट्स

admin

SSC MTS 2023: 1558 पदों के लिए 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, यूपी-बिहार से हैं करीब 8 लाख कैंडिडेट्स



SSC MTS 2023 Vacancy Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग, SSC की ओर से एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर से 14 सितंबर तक कराया जाएगा. गौरतलब है कि इस परीक्षा के माध्यम से एमटीएस के 1198 और हवलदार के 360 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ssc.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस परीक्षा देंगे.

एक मीडिया रिपोर्ट में एसएससी के रीजनल डायरेक्टर के हवाले से बताया गया है कि कुल 25,47,333 कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है. रिपोर्ट के अनुसार इनमें अकेले यूपी और बिहार से तकरीबन 7,99,504 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है. इसमें यूपी के 518807 और बिहार के 280697 उम्मीदवार शामिल हैं. ऐसे में जाहिर है कि एक-एक पद के लिए काफी अधिक कॉम्पटीशन रहने वाला है.

यूपी बिहार में हैं 100 से अधिक परीक्षा केन्द्ररिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के लिए यूपी में 66 और बिहार में 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. यूपी में आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, वाराणसी समेत अन्य शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-भूखे पेट सोए, 7 साल की उम्र से बेचा अखबार, फिर बने लाखों करोड़ की कंपनी के मालिकChandrayaan 3: ठेले पर धोईं प्लेटें, फीस भरने के नहीं थे पैसे, अब चंद्रयान 3 की टीम में बनाई जगह
.Tags: Government jobs, Govt Jobs, Job, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 19:09 IST



Source link