हाइलाइट्सगुप्तार घाट सरयू नदी के किनारे स्पोर्टस् एडवेंचर का उद्घाटन किया गया है.अयोध्या में स्पीड जेट बाइक और स्टीमर बोट चलाई जा रही हैं.अयोध्या. धार्मिक नगरी अयोध्या अब पर्यटक नगरी भी बन रही है. विजयादशमी के पर्व पर यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट एडवेंचर का उद्घाटन किया गया है. इसके तहत अब यहां आने वाले पर्यटक सरयू नदी की लहरों पर रफ्तार का मजा ले सकेंगे. यहां नदी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और स्टीमर बोट चलाई जा रही हैं, जिसमें किराया देकर लोग एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे.
अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुप्तार घाट सरयू नदी के किनारे स्पोर्टस् एडवेंचर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिला अधिकारी नीतीश कुमार और सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे. सरयू नदी के किनारे पर्यटन और पर्यटकों को जोड़ने के लिए वॉटर स्पोर्ट एडवेंचर की शुरूआत की गई है. जिसमें लोगों को स्पीड बोट के जरिए सरयू नदी की लहरों से खेलने का मजा मिलेगा. इस योजना को लेकर पर्यटन नगरी गोवा से 10 सदस्यीय दल एक सप्ताह पहले से ही अयोध्या में कैंप किए हुए हैं और जेट स्पीड बोट का ट्रायल हो चुका था.
इतना लगेगा किरायाविजयादशमी के पर्व पर आम पर्यटकों और नागरिकों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया गया है. अभी तक गोवा और अन्य समुद्री तटों के किनारे इस तरह की स्पीड बोट के जरिए पानी की लहरों में तेज रफ्तार के साथ बोट का मजा लिया जा सकता था. लेकिन अब धर्म नगरी अयोध्या में भी स्पोर्ट एडवेंचर की गतिविधि शुरू की गई है. इसमें 500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पानी में चलने वाली स्पीड जेट बाइक और 400 रुपए प्रति व्यक्ति स्टीमर बोट का किराया देकर लोग सरयू नदी की लहरों में तेज रफ्तार का मजा ले सकते हैं.
वॉटर स्पोर्टस् एडवेंचरमंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ती संख्या को देखते हुए इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. अयोध्या को आध्यात्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के तहत स्पीड जेट बोट का उद्घाटन किया गया है. इसका लाभ अयोध्या आने वाले यात्रियों पर्यटकों और आम नागरिकों को मिलेगा.
.Tags: Ayodhya, UP newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 18:08 IST
Source link