सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाकर बी-टेक स्टूडेंट ने शुरू किया बिजनेस, आप भी ऐसे कर सकते है अप्लाई

admin

सरकार की इस स्कीम का फायदा उठाकर बी-टेक स्टूडेंट ने शुरू किया बिजनेस, आप भी ऐसे कर सकते है अप्लाई



संजय यादव/ बाराबंकी. आत्‍मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’ जनपद बाराबंकी में छोटे फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने व नए उद्योग स्थापित करने के लिए काफी कारगर साबित हो रही है. जिसमें सूक्ष्म खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए लाभार्थी को सीधे 35 प्रतिशत का आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है. जनपद बाराबंकी के फतेहपुर ब्लॉक अंतर्गत बिशनपुर गांव में बी-टेक पास निमित सिंह ने उद्यान विभाग की मदद से पीएमएफएमई योजना से लगभग 16 लाख का बैंक ऋण लेकर मधुमक्खी वाला नाम से शहद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया.

निमित इस शहद प्रोसेसिंग यूनिट से प्रतिदिन लगभग 4 टन शहद का उत्पादन करके अच्छा लाभ कमा रहे है. साथ ही शहद उत्पादन के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए निमित यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा पंजाब, तामिलनाडु, बंगाल, उत्तराखंड व राजस्थान आदि प्रदेशों में बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण देकर उनको अपने ब्रैंड के नाम से ही शहद बेचने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

बीटेक के बाद शुरू किया मधुमक्खी पालननिमित आज देश के एक सफल हनीमेकर माने जाते हैं. इनसे प्रेरणा लेकर यूपी के आलावा कई अन्य प्रदेशों के युवा जुड़ कर मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से अपना स्वरोजगार स्थापित किये है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्देश्य रोजगार की तलाश में गांव से शहरों को पलायन करने वाले किसानों और युवाओं को उद्यमिता के लिये प्रोत्साहित करना है. इससे ग्रामीणों के लिये रोजगार के अवसर खुलेंगे. बाराबंकी जिले में 24 से अधिक लोगो को पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित किया जा चूका है.

मधुमक्खी पालन के लिए सरकार सब्सिडी दे रहीवहीं निमित सिंह ने बताया सूक्ष्म खाद्य योजना से हमने साढ़े 16 लख रुपए का प्रोजेक्ट लिया था जो बैंक से अप्लाई किया था लोन के माध्यम से, जिसमें 35 प्रतिशत हमें सब्सिडी मिली थी. इस योजना से मधुमक्खी पालन से जो शहद निकलता है उसकी पैकिंग के लिए यूनिट लगाई थी. इस प्लांट से हमें यह लाभ मिला एक दिन में 500 से 1000 क्विंटल पैक करते थे अब एक दिन में 1 लाख क्विंटल पैक करते हैं.

अब सब्सिडी लेना आसानवहीं जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार ने बताया प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना के तहत हमारे प्रगतिशील किसान निमित सिंह जी हैं जो मधुमक्खी पालन से जुड़े व्यवसाय करते हैं. इन्होंने मधुमक्खी पालन के साथ-साथ शहर का उत्पादन बहुत अच्छा स्थापित किया है. इस योजना के साथ उन्हें जोड़ा गया हैऔर विभिन्न कार्यक्षेत्र में इनके अलावा 23 और लोगों को लाभान्वित हो चुके हैं.
.Tags: Local18, बाराबंकीFIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 22:58 IST



Source link