Sri Lanka wicketkeeper Sadeera Samarawickrama unbelievable catch against afghanistan test match | VIDEO: मैकुलम की कार्बन कॉपी! श्रीलंकाई विकेटकीपर का कैच देख 2009 की यादें हो जाएंगी ताजा

admin

Sri Lanka wicketkeeper Sadeera Samarawickrama unbelievable catch against afghanistan test match | VIDEO: मैकुलम की कार्बन कॉपी! श्रीलंकाई विकेटकीपर का कैच देख 2009 की यादें हो जाएंगी ताजा



Sadeera Samarawickrama Catch: श्रीलंका के विकेटकीपर सदीरा समरविक्रमा ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपने कैच से फैंस के साथ-साथ सभी को हैरानी में दाल दिया. ऐसे कैच कभी-कभार देखने को मिलते हैं. इस कैच को देखकर 2009 में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम की याद आ गई, जिन्होंने विकेट के पीछे ही राहुल द्रविड़ का इसी अंदाज में कैच लपका था. अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन यह गजब का नजा रा फैंस को देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
समरविक्रमा का अद्भुत कैच
समरविक्रमा ने शॉट लगाने के पहले ही अनुमान लगा लिया कि गेंद किस दिशा में जा सकती है. जैसे ही अफगानिस्तान के बल्लेबा रहमत ने स्वीप खेला, विकेटकीपर अपनी बाईं ओर तेजी से बढ़े. एक समय ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से संपर्क होते हुए आसानी से निकल जाएगी, लेकिन समाराविक्रमा ने बेहद नीचे रही गेंद को भी बड़ो ही आसानी से लपक लिया. खास बात यह रही कि समरविक्रमा ने इस कैच को लपकने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल किया. ऑन-फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया, जिसके बाद कई कैमरा एंगल्स से देखने के बाद टीवी अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने इसे फेयर कैच करार दिया. इसके साथ ही रहमत की 91 रनों की पारी खत्म हो गई, जिसमें 13 चौके शामिल रहे.
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) February 2, 2024
मैकुलम ने लपका था ऐसा ही कैच
2008-09 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था. वेलिंगटन में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ब्रेंडन मैकुलम ने समविक्रमा की तरह की कैच लपककर सबको हैरान कर दिया था. भारत की दूसरी पारी का 49वां ओवर कप्तान डेनियल विटोरी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल द्रविड़ ने ‘पैडल स्वीप’ के खेला. विकेट के पीछे मैकुलम ने द्रविड़ के शॉट खेलने की पोजीशन देखकर गेंद पहुंचने से पहले ही उस दिशा में दौड़ लगा दी. द्रविड़ ने जैसे ही शॉट खेला मैकुलम ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ लिया. मैकुलम के इस कैच को देखकर बल्लेबाज से लेकर ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों तक सब हैरान रह गए थे. द्रविड़ 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
श्रीलंका का दमदार प्रदर्शन
एकमात्र टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहले दिन पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पहली पारी 198 रन पर खत्म हुई. रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. वहीं, नूर अली जादरान के बल्ले से 31 रन निकले. श्रीलंका के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं.



Source link