Sri Lanka vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार के बाद श्रीलंका ने वनडे सीरीज में वापसी की है. उसने दो वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 49 रन से हरा दिया. कप्तान चरित असलांका ने विषम परिस्थितियों में 127 रन बनाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा.
215 रन का टारगेट पड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. असलांका की शानदार पारी के बावजूद लंकाई टीम 46 ओवर में 214 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई. मैच का आकर्षण असलांका का शतक रहा जो वनडे में उनका चौथा सैकड़ा है. उन्होंने अपनी पारी में 126 गेंद का सामना करते 14 चौके और पांच छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: शुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर…भारत ने किया क्लीन स्वीप, चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड
असालंका ने खेली यादगार पारी
असालंका ने ऐसे समय में यह पारी खेली जबकि श्रीलंका की आधी टीम 55 रन पर पेवेलियन लौट गई थी. असलांका ने इसके बाद दुनिथ वेलालेज (30) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. यह साझेदारी टूटने के बाद श्रीलंका का स्कोर जल्द ही आठ विकेट पर 135 रन हो गया. दसवें नंबर के बल्लेबाज ईशान मलिंगा ने यहां से अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की जिसमें मलिंगा का योगदान केवल एक रन था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज में हार के बाद टूटा जोस बटलर का दिल, अपनी ही टीम पर कसा तंज, किसे बताया हार का गुनहगार?
फेल हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर जल्द ही चार विकेट पर 31 रन हो गया. एलेक्स कैरी (41) और मार्नस लाबुशेन (15) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने से ऑस्ट्रेलिया फिर से संकट में पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया इससे आखिर तक नहीं उबर पाया और श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की. श्रीलंका की तरफ से स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने 40 रन देकर चार विकेट लिए.