Six Sixes in an Over: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिसारा परेरा ने शनिवार (15 मार्च) को उदयपुर में श्रीलंका लायंस और अफगानिस्तान पठान्स के बीच 2025 एशियन लीजेंड्स लीग के एलिमिनेटर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. थिसारा परेरा ने स्पिनर अयान खान द्वारा फेंके गए 20वें ओवर में छह छक्के लगाए. उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी. दिग्गज ऑलराउंडर ने सिर्फ 36 गेंदों में 108 रन बनाए. युवराज सिंह, हर्षल गिब्स, कीरोन पोलार्ड और रवि शास्त्री पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले कुछ दिग्गज क्रिकेटर हैं.
अपनी पारी में लगाए 13 छक्के
अपनी मनोरंजक पारी के दौरान परेरा ने 13 छक्के और दो चौके लगाए. यह पहली बार नहीं है जब 35 वर्षीय खिलाड़ी ने पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं. परेरा ने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट के मेजर क्लब टूर्नामेंट में ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ आर्मी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए छह छक्के लगाए थे. यह टूर्नामेंट श्रीलंका में लिस्ट-ए टूर्नामेंट है.
— FanCode (@FanCode) March 15, 2025
ये भी पढ़ें: ओलंपिक में खेलेंगे विराट कोहली? गोल्ड मेडल के लिए पलट देंगे अपना सबसे बड़ा फैसला!
श्रीलंका ने 200 से ज्यादा रन ठोके
6 गेंद पर 6 छक्के ने थिसारा परेरा की बल्लेबाजी में उनके पुराने फॉर्म की याद दिलाई है. जिस तरह उन्होने एक ओवर मे 6 छक्के मारे वो उनके प्रशंसकों के लिए काफी खुशी का मौका है और उनको यह पारी काफी लंबे समय तक याद रहेगी. अफगानों के खिलाफ लंकाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. परेरा के अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज मेवन फर्नांडो (81) ने भी अर्धशतक बनाया. दोनों की पारियों ने श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 230/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, लगातार तीसरे फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की हार
2021 में लिया था संन्यास
थिसारा परेरा ने 2009 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने 14 गेंदों में 31 रन बनाए थे. हालांकि, उनकी टीम उस मैच में हार गई थी. कुल मिलाकर थिसारा परेरा ने छह टेस्ट, 186 वनडे और 84 टी20 मैच खेले. उन्होंने तीनों प्रारूपों में 3148 रन बनाए हैं और 237 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने मई 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.