SRH vs RR Sunrisers Hyderabad wicketkeeper batsman glenn phillips out from first phase of ipl due to covid |IPL 2022 की शुरुआत से पहले ही Sunrisers Hyderabad का ये खिलाड़ी हुआ बाहर, खतरे में खिताब का सपना

admin

Share



नई दिल्ली: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद टीम को बड़ा झटका लगा है. उसका एक धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल के पहले फेज से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में भी नहीं खेल पाएगा. 
ये खिलाड़ी हुआ बाहर 
सनराइजर्स हैदराबाद को आज (29 मार्च) आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. उससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स आईपीएल के पहले फेज से बाहर हो गए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. ग्लेन फिलिप्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी वजह से वह अभी तक भारत के लिए रवाना नहीं हुए हैं. 
खुद दी इस बात की जानकारी 
न्यूजीलैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को जानकारी देते हुए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन लोगों के लिए जो पूछ रहें हैं- मैं पॉजिटिव पीसीआर टेस्ट (कोविड-19) के कारण न्यूजीलैंड में फंसा हुआ हूं. मैं जल्द से जल्द SRH में शामिल हो जाऊंगा. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बारे में अभी तक कोई भी अपडेट नहीं दिया है. इसलिए इस धाकड़ बल्लेबाज ने खुद ही फैंस के सवालों का जवाब दिया है.

खिताब की दावेदार है सनराजर्स हैदराबाद 
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में जीता था. उसके बाद टीम खिताब की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई है. 2018 में टीम उपविजेता रही थी. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की कमान केन विलियमसन के हाथों में है और वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. उनकी गेंदबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा गेंदबाज है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. 
यह भी पढ़े: IPL: खत्म हुई सेलेक्टर्स की चिंता, रोहित को टीम के लिए मिला धोनी जैसा धाकड़ फिनिशर



Source link