Sunrisers Hyderabad IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम को 5 मैचों में चार में हार का सामना करना पड़ा है. उसने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. उसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली. लगातार 4 हार के बावजूद सनराइजर्स के खेमे में कोई चिंता नहीं है. कोच डेनियल विटोरी ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम ज्यादा परेशान नहीं है और जल्द ही वापसी करेगी.
टॉप ऑर्डर ने किया परेशान
विटोरी ने स्वीकार किया कि आईपीएल में उनकी लगातार चौथी हार खेल के तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण हुई और अगर उन्हें हार से उबरना है तो इसमें सुधार करना होगा. पिछले साल बेहद आक्रामक खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाने वाली सनराइजर्स की टीम मौजूदा सत्र में आक्रामक फॉर्म बरकरार नहीं रख पाई है. टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है.
ये भी पढ़ें: SRH vs GT: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा फिर से फेल, गुस्से में आगबबूला हुईं काव्या मारन, वायरल हुआ रिएक्शन
पंजाब के खिलाफ वापसी की उम्मीद
रविवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद विटोरी ने कहा, ”मुझे लगता है कि कमरे में मौजूद हर कोई व्यक्ति इसे समझता है और पिछले चार मैच में यह करीबी मुकाबला नहीं रहा है. लेकिन बेशक हमारे लिए चुनौती आगे बढ़ना है क्योंकि हर आईपीएल टीम किसी ना किसी चरण में हार का सामना करती है. अब हमारे पास टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पंजाब के खिलाफ खेलने से पहले पांच दिन का ब्रेक है. हमें उस मैच के लिए तैयार रहना होगा.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे…’, फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी
घबराने वाले नहीं विटोरी और कमिंस
घबराना या चिंतित होना विटोरी और कप्तान पैट कमिंस के स्वभाव में नहीं है. विटोरी को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि उनकी टीम ने अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत निचले स्तर का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ”हम पिछले चार मैच में से किसी में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच पाए और मुझे लगता है कि तीनों विभाग में ऐसा हुआ. मुझे लगता है कि अधिकांश टीम का स्तर उनके फिल्डिंग पर निर्भर करता है और हम फिल्डिंग में बहुत खराब रहे हैं. इसलिए अब और पंजाब के मैच के बीच में हमें इस पर काम करना होगा.”