नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का सामना केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. सीएसके आज जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वहीं हैदराबाद तो पहले ही इस टूर्नामेंट के अगले दौर से बाहर हो चुका है.
लीग टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
लीग टेबल की बात करें तो इस वक्त सीएसके की टीम टॉप पर है, वहीं हैदराबाद टेबल में आखिरी स्थान पर है. आईपीएल 2021 की लीग टेबल की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 10 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं हैदबाराद 10 मैचों में सिर्फ 4 अंकों के साथ लास्ट में है.
संभावित प्लेइंग 11
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन/डी ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, चेतेश्वर पुजारा, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड , ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा
हैदराबाद: जेसन रॉय, मनीष पांडे, खलील अहमद, शाहबाज नदीम, मुजीब उर रहमान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, डेविड वार्नर, केदार जाधव, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद नबी, विराट सिंह, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, उमरान मलिक