IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को IPL 2024 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (MI) को बुधवार को खेले गए हाईस्कोरिंग IPL मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 31 रनों से मात दे दी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 3 विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए 5 विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई का खराब प्रदर्शनमुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने भी कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसकी टीम 5 विकेट पर 246 रन ही बना पाई. इस तरह से मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. यही नहीं इस मैच में 38 छक्के लगे जो टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया और अभी तक उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
कप्तान हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया सामने
मुंबई इंडियंस (MI) को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया था. वहीं, अब मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी मात दे दी. मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हकीकत में हमने नहीं सोचा था कि SRH की टीम 277 रन बनाएगी. विकेट अच्छा था. आप कितनी भी खराब या अच्छी गेंदबाजी करें, अगर विपक्षी टीम इतना बड़ा (277 रन) स्कोर बनाती है तो उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. गेंदबाज अच्छे थे, वहां मुश्किल थी. लगभग 500 रन बने और विकेट बल्लेबाजों की मदद कर रहा था. हम यहां-वहां कुछ चीजें कर सकते थे.’
टीम का किया बचाव
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘हमारे पास एक युवा गेंदबाजी आक्रमण है और हम सीख लेंगे. अगर बॉल बार-बार क्राउड में जाती है, तो आपको ओवर पूरा करने के लिए समय की जरूरत होगी. सभी (बल्लेबाज) अच्छे लग रहे थे और चीजों को सही करने से पहले यह सिर्फ समय की बात है.’ मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 17 साल के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को इस मैच में आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. क्वेना मफाका ने इस मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में 66 रन लुटा दिए.
क्वेना मफाका को लेकर दिया बड़ा बयान
हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘वह (क्वेना मफाका) शानदार था. वह अपने पहले गेम में आकर खुश हो गया, वह ठीक था और उसने अपने कौशल का समर्थन किया, बस कुछ गेम की जरूरत है.’ इस मैच में क्वेना मफाका को एक भी विकेट नहीं मिला और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 16.50 का रहा है. यह IPL के डेब्यू में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन इस 17 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए थे और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.