SRH ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! काव्या मारन ने खो दिया हीरे जैसा प्लेयर, ठोक चुका 326 रन

admin

SRH ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! काव्या मारन ने खो दिया हीरे जैसा प्लेयर, ठोक चुका 326 रन



Kavya Maran: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान सभी टीमों ने अपने खेमें को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन कुछ टीमों को होशियारी भारी पड़ गई. इसके लिए केकेआर के चर्चे तेज थे जिन्होंने श्रेयस अय्यर को रिलीज करके पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली. अब इस लिस्ट में हैदराबाद की टीम भी जुड़ गई है. काव्या मारन ने जिस प्लेयर को रिलीज किया, वही खिलाड़ी उनके जले पर नमक छिड़कता नजर आ रहा है. 
कौन है वो खिलाड़ी? 
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन केकेआर ने टीम को ट्रॉफी से दूर कर दिया. सीजन में एडेन मारक्रम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे जिसके चलते उन्हें 2025 ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इस सीजन के लिए लखनऊ पर मारक्रम पर दांव खेला और अब वे धुआंधार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. 
मारक्रम की शानदार बैटिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन भले ही उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिल रहा है. लेकिन मारक्रम की निरंतरता गजब की है. उन्होंने 6 मैच में 4 अर्धशतकीय पारियां खेल दी हैं. उन्होंने पिछले मैच में 52 रन की पारी खेली इससे पहले राजस्थान के खिलाफ भी 66 रन ठोक दिए थे. 8 मुकाबलों में मारक्रम ने 326 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किए. 
ये भी पढ़ें… पाकिस्तान सुपर लीग में कटा बवाल… रिजवान और कॉलिन मुनरो के बीच झड़प, इफ्तिखार पर गंभीर आरोप
छठे नंबर पर लखनऊ
पाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, काव्या मारन की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है. लखनऊ के लिए प्लेऑफ के रास्ते खुले हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 



Source link