IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें कई खिलाड़ी मालामाल हुए. वहीं, कुछ टीमों ने रिटेंशन के दौरान ही टीम में विस्फोटक प्लेयर्स की फौज तैयार कर ली थी. जिसमें से एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी शामिल है. इस टीम ने जिस प्लेयर पर 23 करोड़ रुपये खर्च किए अब वो वसूल होते नजर आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हेनरिक क्लासेन की, जिन्होंने इस साल बल्ले से खूब गदर काटा. अब उन्हें टीम की कमान भी मिल चुकी है.
IPL 2024 में भी गरजा था बल्ला
क्लासेन ने आईपीएल 2024 में गुच्छों ने ठोके थे. इसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप आया तो क्लासेन ने यहां भी अपने बल्ले की गरज दिखाई. जिसके चलते हैदराबाद ने उन्हें 23 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. अब क्लासेन को साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी भी मिल गई है. हैदराबाद की नजरें क्लासेन पर रहेंगी, अगर उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन करती है तो वे पैट कमिंस के बाद कप्तानी के लिए दूसरे विकल्प साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ खेलनी है सीरीज
साउथ अफ्रीका को अगले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें कुछ सीनियर प्लेयर्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे. परमानेंट कप्तान एडेन मारक्रम भी रेस्ट पर रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में क्लासेन को टीम की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ युवा प्लेयर्स भी खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें.. IND-PAK ‘महाजंग’ का बन गया संयोग… खिताब से होगा हार का हिसाब, वीकेंड लगेगा रोमांच का तड़का!
टी20 सीरीज के लिए अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रुगर, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, नकाबा पीटर, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन, तबरेज शम्सी, मैथ्यू ब्रीत्जके, क्वेना मफाका, रयान रिकेल्टन.