अमेठी: यदि आप निराश्रित हैं या फिर आपको आपातकालीन स्थिति में रहने के लिए छत नहीं मिल रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां, अमेठी के अलग-अलग स्थान पर प्रशासन द्वारा रैन बसेरे की शुरुआत कर दी गई है. इन रैन बसेरे में 24 घंटे सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है. अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए रैन बसेरों को अलग-अलग तहसीलों में आम जनमानस के ठहरने के लिए बनाया गया है. इन रैन बसेरों में सभी सुविधाएं हैं.
अमेठी जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर चौक बाजार के साथ-साथ असैदापुर, कटरा, लालगंज और गौरीगंज के अलावा मुसाफिरखाना तहसील परिसर के साथ मुसाफिरखाना नगर पंचायत परिसर में रैन बसेरा संचालित किया गया है. अमेठी शहर के रेलवे स्टेशन के अलावा अमेठी नगर पंचायत में निराश्रित आश्रय गृह की शुरुआत की गई है. यहां एक साथ सैकड़ों लोग रह सकते हैं.
आपको बता दें कि अलग-अलग रैनबसेरे में बड़ी संख्या में बेड रखवाए गए हैं. इसके साथ ही ठंडियों से बचाव के लिए कंबल के साथ अलाव की व्यवस्था भी रैन बसेरे में मौजूद है. गौरीगंज में 50, मुसाफिरखाना में 40, तिलोई में 60, अमेठी नगर पंचायत में 68 बेड के साथ जगदीशपुर विकासखंड में 70 बेडों की व्यवस्था निराश्रित आश्रय गृह में की गई है.
रैन बसेरे में मौजूद हैं कई सुविधाएंरैन बसेरे के संचालक राघवेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि यहां पर सभी सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए महिला केयर टेकर की सुविधा है. यहां आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था के साथ रहने और खाने की सुविधा भी मौजूद है. रैन बसेरे में रहने के लिए आने वाले आगन्तुककों को अपना आधार कार्ड, नाम और अपना अस्थायी पता बताना होगा. उसके बाद वह 24 घंटे किसी भी समय यहां पर रह सकता है.
जिला आपदा विशेषज्ञ और प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रैन बसेरे में सभी सुविधाएं आम जनमानस के लिए मौजूद हैं. शासन की तरफ से मिले निर्देश के बाद सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो निराश्रित है असहाय है या उसे जरूरत है वह सड़क पर रात ना व्यतीत करे. समय समय पर रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां पर आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए जाते हैं.
Tags: Amethi City News, Amethi Latest News, Amethi news, Amethi News Today, Local18FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:42 IST