sprinter who ran solo in delhi athletics meet fails dope test nada can take big action against him | Athletics: स्प्रिंटर ललित कुमार डोप टेस्ट में फेल, दिल्ली एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में अकेले लगाई थी दौड़

admin

alt



Lalit Kumar failed Dope test: दिल्ली एथलेटिक्स चैंपियनशिप(Delhi Athletics Championships) की 100 मीटर फाइनल रेस में अकेले दौड़ने वाले स्प्रिंटर ललित कुमार(Sprinter Lalit Kumar) को डोप टेस्ट में फेल पाया गया है. अधिकारियों ने जांच के बाद यह जानकारी दी है. नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (National Anti-Doping Agency) के अधिकारियों की मौजूदगी में डोप टेस्ट हुआ, जिसमें वह विफल पाए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी हैकि पता चला है कि 26 सितंबर की रेस के बाद लिया गया ललित के यूरीन सैंपल में प्रतिबंधित स्टेरॉयड पॉजीटिव पाया गया है.
डोप टेस्ट के डर से भाग गए थे बाकी धावक  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम(Jawaharlal Nehru Stadium) में हुई प्रतियोगिता के 100 मीटर फाइनल के लिए आठ धावकों ने क्वालीफाई किया था, लेकिन प्रतियोगिता स्थल पर यूरीन सैंपल लेने के लिए नाडा के डोप टेस्टर्स की मौजूदगी की बात सुनकर सात धावक गायब हो गए. दिल्ली राज्य एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सन्नी जोशुआ ने कहा कि स्पर्धा से हटने वाले सात अन्य धावकों के मामले पर गौर करने के लिए गठित समिति कुछ दिन में रिपोर्ट देगी. 
बैन हो सकते हैं एथलीट 
जोशुआ ने कहा, ‘डोप उल्लंघन करने वाले प्लेयर्स को सजा नाडा(National Anti-Doping Agency) देगा, लेकिन स्पर्धा से हटने वाले सात अन्य धावकों के मामले को देखने के लिए हमने समिति का गठन किया है. समिति दो-तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर बिना किसी ठोस कारण के उनके हटने का निष्कर्ष निकलता है तो हम उन्हें (सात धावकों को) दो साल के लिए बैन करने पर विचार कर रहे हैं.’ जोशुआ ने कहा, ‘भारतीय एथलेटिक्स महासंघ(Athletics Federation of India) ने भी इस मामले की जांच के लिए समिति गठित की है. हम एएफआई(Athletics Federation of India) को रिपोर्ट सौंपेंगे.’ 



Source link