रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती. कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तबियत से उछाल के तो देखो, मन में दृढ़ संकल्प और सच्ची लगन हो तो कोई भी बाधा रास्ते की रूकावट नहीं बन सकती. ये सिद्ध कर दिखाया है बस्ती के आंजनेय सूर्यवंशी ने जिन्होंने अपने मेहनत और जज्बे से उत्तर प्रदेश के रणजी टीम में जगह बनाई है. 19 वर्षीय आंजनेय जिले के पहले खिलाड़ी हैं. जिनका चयन यूपी की रणजी टीम में हुआ है. कानपुर में आयोजित रणजी कैंप में शानदार प्रदर्शन के बल पर जिले के इस खिलाड़ी का चयन यूपी रणजी टीम में हुआ है. वो टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर जब एक बार यह खिलाड़ी उतरा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बस्ती स्टेडियम से क्रिकेट का ककहरा सीखने के बाद गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से अपने करियर की शुरुआत किया. बस्ती के सिविल लाइन कॉलोनी में रहने वाले आंजनेय सूर्यवंशी ने बताया कि प्रतिदिन उनके पिता दोपहर 12 बजे उनको ट्रेन से गोरखपुर लेकर जाते थे. जो बस्ती से लगभग 80 किमी पड़ता था और वो अंधेरा होने तक वहां प्रैक्टिस किया करते थे. फिर रात में ट्रेन पकड़ कर वापस बस्ती आते थे. इस प्रकार कुल मिलाकर वो प्रैक्टिस करने के लिए 160 किलोमीटर तक की सफर करते थे.
टॉप स्कोरर रहे हैं आंजनेयआंजनेय सूर्यवंशी अंडर 14 और अंडर 25 में यूपी की तरफ से टॉप स्कोरर भी रह चुके हैं. उन्होंने जहां अंडर 14 में 412 वहीं अंडर 25 में 488 रन बनाकर यूपी के तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी रह चुके हैं. उधर, नेशनल अंडर 16 में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रह चुका है. उन्होंने 482 रन बनाकर टीम के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने थे. साथ ही आंजनेय ने अंडर 19 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.
पिता के त्याग ने दिलाई कामयाबीकारोबारी पिता धीरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि बेटे के अंदर क्रिकेट के प्रति जुनून को देख कर उन्होंने अपने कारोबार से फोकस कम करके अधिक से अधिक समय बेटे आंजनेय को देना शुरू कर दिए. मैं उसको लेकर हर जगह मैच खिलाने प्रैक्टिस करने तक लेकर जाया करता था और उसको मोटीवेट करने का कार्य करता था. आज हम लोग काफी गर्व फील कर रहे हैं. हम चाहते हैं मेरा बेटा आगे देश का प्रतिनिधित्व करे और देश का प्रदेश का जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन करे, हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कराए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, BCCI Cricket, Indian Cricket Team, Sports news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 07:15 IST
Source link