स्पोर्ट्स लवर्स तैयार हो जाओ! अयोध्या में आ रहा है 3 दिन का जबरदस्त खेल महोत्सव

admin

स्पोर्ट्स लवर्स तैयार हो जाओ! अयोध्या में आ रहा है 3 दिन का जबरदस्त खेल महोत्सव

Last Updated:March 18, 2025, 17:39 ISTअयोध्या में 11 से 13 अप्रैल तक क्रीड़ा भारती द्वारा खेल महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल प्रतियोगिताएं और ‘रन फॉर राम’ मैराथन होंगी. प्रतिभागियों को पंजीकरण के बाद पुरस्कार भी दिए जाएंगे….और पढ़ेंरन फॉर राम मैराथन अयोध्या- प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में क्रीड़ा भारती की ओर से भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

कबड्डी, को-को, वॉलीबॉल और बास्केटबाल प्रतियोगिताएं11 और 12 अप्रैल को भजन संध्या स्थल पर कबड्डी, को-को, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे.

हनुमान जयंती पर होगा ‘रन फॉर राम’ मैराथन13 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर राम’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन तीन चरणों में होगी. पहला चरण 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, दूसरा चरण 10 किलोमीटर और तीसरा चरण 3 किलोमीटर का फैमिली रन.

राम कथा पार्क से होगी मैराथन की शुरुआतमैराथन राम कथा पार्क से शुरू होकर राम पथ होते हुए वापस राम कथा पार्क पर समाप्त होगी. इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, जो उनके उत्साह को और बढ़ाएंगे.

ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधाक्रीड़ा भारती अवध प्रांत की उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि खिलाड़ी आधिकारिक वेबसाइट sportstimingsolution.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. प्रतियोगिता में देश और विदेश के खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं.

प्रचार के लिए 5 अप्रैल से विशेष अभियानअवधेश वर्मा ने यह भी बताया कि 5 अप्रैल से अयोध्या और अन्य जनपदों में प्रचार-प्रसार के लिए शाखाएं भी लगाई जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 17:39 ISThomeuttar-pradeshस्पोर्ट्स लवर्स तैयार हो जाओ! अयोध्या में आ रहा है 3 दिन का जबरदस्त खेल…

Source link