Last Updated:March 04, 2025, 22:58 ISTMeerut News : सेना के जवान ने बताया है कि उसकी पत्नी सपने में आकर उसकी छाती पर बैठ जाती है और फिर मनमानी करती है; इस कारण से वह सो नहीं पाता है. नींद ना होने के कारण वह अपने कामों को ढंग से पूरा नहीं कर पा रहा…और पढ़ेंमेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हाइलाइट्सPAC जवान ने लापरवाही पर दिया चौंकाने वाला जवाब.पत्नी सपने में खून पीती है, जवान ने कहा.जवान की काउंसलिंग पर विचार कर रहा विभाग.मेरठ. 44वीं वाहिनी PAC में तैनात जवान ने बताया है कि उसकी पत्नी सपने में आकर उसकी छाती पर बैठ जाती है और फिर उसका खून पीती है. इसके कारण वह सो नहीं पाता और इससे सारी गड़बड़ी हो रही है कि वह समय से ऑफिस नहीं आ पाता, तो कभी उसकी वर्दी ठीक नहीं होती तो कभी वह शेविंग नहीं बना पाता. दरअसल लापरवाही से परेशान होकर जवान से स्पष्ट जवाब मांगा गया था. अब जवान ने सेनानायक को जवाब दिया है तो सब हैरान रह हैं. इस सवाल-जवाब का फोटो वायरल हो गया है. मीडिया ने जब अधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने इस मामले में चुप्पी साध ली और जवान की काउंसलिंग पर विचार करने की जानकारी दी है.
दरअसल, मेरठ की 44वीं वाहिनी PAC में तैनात जवान का उसकी पत्नी से झगड़ा चल रहा है, जिससे वह नौकरी पर ध्यान नहीं दे पा रहा. कभी वर्दी ठीक से नहीं पहनता, कभी शेविंग नहीं करता, कभी मीटिंग में लेट पहुंचता है, तो कभी अनुशासनहीनता करता है. इन सब पर सेनानायक ने उससे स्पष्टीकरण मांगा. जवान ने जवाब में लिखा कि रात को पत्नी सपने में खून पीने आती है, जिससे वह सो नहीं पाता. उसने कहा कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवान की शरण में जाना चाहता है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात के बाद हनीमून पर गया कपल, उदास होकर घर लौटा युवक, बोला- मेरी पत्नी…
जवान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा थावायरल कागज के अनुसार, जवान की पत्नी से विवाद चल रहा है. सपने में उसकी पत्नी छाती पर बैठ जाती है और उसका खून पीने का प्रयास करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता. इसी कारण वह ऑफिस समय पर नहीं पहुंच पाता. उसने भगवान की शरण में जाने का रास्ता मांगा ताकि उसे दुखों से मुक्ति मिल सके. यह बातें मेरठ में PAC के जवान ने अपने अफसर को नोटिस के जवाब में लिखी हैं. 44वीं वाहिनी PAC के प्रभारी दलनायक ने जवान को काम में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जवान ने लिखा कि उसकी जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है और वह भगवान के चरणों में समर्पित होना चाहता है.
ये भी पढ़ें: बड़ी उम्र की महिला के टच में आया जवान युवक, दोनों ने बनाए संबंध, फिर जो हुआ देख भागी पुलिस
अपना जवाब दें ताकि आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकेयह वही पत्र है जिसमें PAC के जवान से जवाब-तलब किया गया और उसने जवाब दिया. पहले इंचार्ज का नोटिस पढ़िए. मेरठ में 44वीं वाहिनी PAC के प्रभारी दलनायक ने काम में लापरवाही बरतने पर जवान से जवाब-तलब किया. लिखा- 16 फरवरी को सुबह 9 बजे प्रभारी दलनायक द्वारा ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया जा रहा था, वहां आप देरी से पहुंचे. जबकि समय पहले से ही बता दिया गया था. आपकी शेविंग भी नहीं बनी हुई थी और वर्दी का टर्नआउट अच्छा नहीं था. अक्सर देखा गया है कि आप दल के सामूहिक कार्यों एवं गणना में देर से पहुंचते हैं, जो आपकी सरकारी कार्यों में रुचि न लेने को दर्शाता है. आपका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है, जो PAC जैसे अनुशासित बल में अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता का प्रतीक है. ऐसा क्यों? इंचार्ज ने नोटिस जारी कर एक दिन के अंदर जवाब मांगा. लिखा- अपना जवाब दें ताकि आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके.
सेनानायक ने कैमरे पर बात करने से किया इनकारन्यूज़ 18 की टीम ने जब वायरल सवाल-जवाब के कागज पर अधिकारियों से पूछा, तो वे चुप्पी साध गए. 44वीं वाहिनी PAC के सेनानायक ने कैमरे पर बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन जवाब में क्या आया है, उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने वायरल फोटो की जांच करने और जवान की काउंसलिंग कराने की बात कही है. बहरहाल, हकीकत क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.
Location :Meerut Cantonment,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 04, 2025, 22:58 ISThomeuttar-pradeshसपने में छाती पर बैठती है पत्नी, करती है अपने मन का, सेना के जवान का छलका दर्द