गोरखपुर. आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मुंबई और पुणे के लिए गोरखपुर से विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. इन ट्रेनों का संचालन अक्टूबर और नवंबर के बीच किया जाएगा, जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके.
मुंबई-गोरखपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक किया जाएगा. यह ट्रेन मुंबई से रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न प्रमुख स्टेशनों जैसे दादर, थाणे, नासिक, भोपाल, कानपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं, गोरखपुर से वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे चलेगी और मुंबई में अगले दिन रात 12.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, साधारण द्वितीय श्रेणी और एसी कोच शामिल होंगे.
पुणे-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर और पुणे के बीच भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जो 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी. पुणे से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.50 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी, जबकि गोरखपुर से यह शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में भी 18 कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी और साधारण कोच शामिल होंगे.
नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेन
नागपुर और समस्तीपुर के बीच चलने वाली एक और विशेष ट्रेन गोरखपुर से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 30 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संचालित होगी. नागपुर से प्रस्थान कर यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी और वापसी में समस्तीपुर से नागपुर लौटेगी. रेल प्रशासन की इन सेवाओं से यात्रियों को त्योहारों के दौरान सफर में राहत मिलेगी और वे अपनी यात्रा को सुगम बना सकेंगे.
Tags: Festival Special Trains, Gorakhpur news, Indian railway, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 17:46 IST