Special train for the fair at purnagiri shaktipeeth in uttarakhand from pilibhit

admin

Special train for the fair at purnagiri shaktipeeth in uttarakhand from pilibhit



रिपोर्ट: सृजित अवस्थी

पीलीभीत: होली के अगले दिन से उत्तराखंड के टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी शक्तिपीठ में मेले का आगाज हो जाता है. इस मेले में दूर दराजके श्रद्धालु शिरकत करते हैं. इस मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन किया है.

तीन महीने तक चलता है प्रसिद्ध मेलायह प्रसिद्ध मेला होली के अगले दिन से शुरू होकर तीन महीने तक चलता है. इस मेले में दूर दराज के लाखों श्रद्धालु इस शक्तिपीठ के दर्शन करने आते हैं. इस यात्रा के लिहाज से पीलीभीत को सबसे प्रमुख माना जाता है. लोग अन्य ज़िलों से पीलीभीत पहुंचते हैं. जहाँ से टनकपुर के जाने के लिए लोग सड़क मार्ग व रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से कासगंज से टनकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. आने वाले दिनों में शाहजहांपुर और पीलीभीत से भी टनकपुर के लिए मिला स्पेशल ट्रेन चलायी जाने की उम्मीद है.

जानिए ट्रेन का टाइम टेबलकासगंज से टनकपुर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन ( 05451 | 05452 ) सुबह 05:05 बजे कासगंज से छूटेगी. जो तमाम स्टेशनों पर होते हुए 10:20 बजे पीलीभीत पहुंचेगी. जहां 5 मिनट ठहरने के बाद यह 10:25 बजे यह टनकपुर के लिए रवाना होगी. दोपहर 12:00 बजे यह टनकपुर पहुंच जाएगी. वापसी में यह दोपहर 14:25 बजे यह टनकपुर से छूटेगी. जो 16:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी. पीलीभीत से 16:15 बजे निकल कर यह ट्रेन रात 21:45 पर कासगंज पहुंच जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi news, Indian railway, Irctc, Pilibhit news, Train newsFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 08:37 IST



Source link