Special Train : अब जुलाई तक आसान हुआ बांसुरी नगरी से कान्हा नगरी तक का सफर, जानिए स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

admin

Special Train : अब जुलाई तक आसान हुआ बांसुरी नगरी से कान्हा नगरी तक का सफर, जानिए स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: अब बांसुरी नगरी से कान्हा नगरी तक की राह जुलाई तक आसान हो गई है. उत्तराखंड के टनकपुर से मथुरा तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि रेलवे की ओर से जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में पीलीभीत व आसपास के इलाकों में रहने वाले वाशिंदों को अब मथुरा का सफ़र करने के लिए सड़क मार्ग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा

दरअसल, पीलीभीत में कुछ साल पहले तक मीटरगेज रेलवे लाइन हुआ करती थी. उस दौरान पीलीभीत से आगरा-मथुरा रेलखंड पर बेहतरीन कनेक्टिविटी हुआ करती थी. लेकिन ब्रॉडगेज परिवर्तन होने के बाद से ही ट्रेनों की संख्या कम हो गई. लोग लंबे अरसे से लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग की जा रही थी. इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से टनकपुर से मथुरा के बीच 20 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया था.

अवधि में एक बार फिर से इजाफा किया गयाशुरुआती दौर में इसे महज 31 दिनों के लिए संचालित किया गया था. लेकिन यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण इसकी अवधि में एक बार फिर से इजाफा किया गया है. अब टनकपुर से मथुरा जंक्शन तक जाने वाली गाड़ी संख्या 05062/61 को 31 जुलाई तक चलाया जाना है. आपको बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में सवार होने वाले अधिकतर यात्री पीलीभीत से होते हैं. ऐसे में यह ट्रेन पीलीभीत वह आस पास के यात्रियों के लिहाज़ से काफीअधिक महत्वपूर्ण है.

यह रहा ट्रेन का टाइम टेबलयह स्पेशल ट्रेन (05062) टनकपुर से सुबह 4:30 बजे निकलती है. वहीं खटीमा से 4:56 बजे, पीलीभीत से 5:35 बजे, बरेली जंक्शन से 7:02 बजे कासगंज से 8:55 बजे चलकर 11:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन (05061) दिन में 13:45 बजे मथुरा जंक्शन से छूटेगी. कासगंज से 15:40 बजे, बरेली जंक्शन से 17:26 बजे, पीलीभीत जंक्शन से 18:58 बजे और खटीमा से 19:42 बजे छूटकर 20:15 पर टनकपुर पहुंचती है. आप इस ट्रेन में एसी चेयरकार में रिजर्वेशन भी करा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 20:14 IST



Source link