सपा सांसद रामजीलाल के घर पर क्यों थ्री लेयर सुरक्षा? 9 कंपनी PAC, 4000 सुरक्षाकर्मी तैनात, खरीदे गए 2000 डंडे

admin

'राज बब्बर के तीनों बच्चे...', प्रतीक की सौतेली बहन जूही का पोस्ट वायरल

Last Updated:April 12, 2025, 09:54 ISTAgra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में आज राजपूत करणी सेना की बड़ी रैली होने जा रही है. जिले के एतमादपुर क्षेत्र स्थित गढ़ी रामी गांव में करणी सेना की ‘स्वाभिमान रैली’ का आयोजन होगा. आइए जानते हैं इसका सपा सांसद रा…और पढ़ेंसपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर के बाहर सुरक्षाबल तैनात.हाइलाइट्ससपा सांसद रामजीलाल के घर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई.आगरा में करणी सेना के सम्मेलन के लिए 7000 पुलिसकर्मी तैनात.आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. यहां कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन शनिवार यानि आज है. इसे लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले की घटना को भी पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इसलिए रामजीलाल सुमन के आवास की त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

ये है थ्री लेयर सुरक्षाबताया जा रहा है कि पुलिस ने 2000 डंडे, 1200 हेलमेट और 600 बाडी प्रोटेक्टर खरीदे हैं. आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी भी मांगी गई है. सम्मेलन के दौरान सांसद के आवास की थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी. गढ़ी रामी से सांसद के आवास तक आने वाले रास्तों पर भी जगह-जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. फिलहाल जानकारी के अनुसार, 9 कंपनी पीएसी, एसएसएफ के साथ चार हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. शहर और सांसद के आवास की ओर आने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की जा रही है. सभास्थल और सांसद के आवास की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

DGP से ज्यादा अमीर DM और SP, कोई करोड़पति तो कोई कंगाल, जानें कौन है UP का सबसे धनी अफसर

करणी सेना की यह मांगआगरा के एतमादपुर इलाके में करीब 50,000 स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है. रैली के माध्यम से करणी सेना समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक विवादास्पद बयान के विरोध में शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इस रैली के जरिए करणी सेना रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग को जोरदार तरीके से उछाल दिया है. हालांकि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर सांसद का बचाव करते दिख रहे हैं.

26 मार्च को किया था प्रदर्शनकरणी सेना राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा सांसद के खिलाफ हमलावर है. करणी सेना ने इससे पहले 26 मार्च को सांसद सुमन के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था, जो हिंसक हो गया था। इस दौरान कई लोग घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे. इसके बाद 27 मार्च को हरिपर्वत थाने में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. अब करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें आज शाम 5 बजे तक नहीं मानी गईं, तो वे सांसद सुमन के आवास की ओर कूच करेंगे. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा है कि यह आंदोलन निर्णायक होगा.

सास को भगाने वाले दामाद की अब ससुर को धमकी, कहा- 20 साल रह लिए ना साथ…

जिले में सात हजार फोर्सएक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को शहर, सांसद आवास और सम्मेलन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी. जिले में सात हजार का फोर्स है. वहीं झांसी, मेरठ, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मथुरा सहित अन्य जनपदों से पुलिस फोर्स और नौ कंपनी पीएसी आई है. चार हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा भारी मात्रा में फोर्स रिजर्व में रहेगा, जो जरूरत के हिसाब से संबंधित स्थान पर पहुंचेगा. सभास्थल से लेकर सांसद आवास तक आठ सौ बैरियर लगाए गए हैं. शहर में 24 स्थानों में चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं. प्रत्येक चेकिंग पोस्ट पर इंस्पेक्टर के अलावा सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :April 12, 2025, 09:54 ISThomeuttar-pradeshसपा सांसद के घर पर क्यों थ्री लेयर सुरक्षा? 4000 सुरक्षाकर्मी, 9 कंपनी PAC….

Source link