सपा नेता पर गुंडा एक्ट में गिरी गाज, शिवपाल यादव के बगल की सीट पर बैठने वाला नेता जिला बदर

admin

सपा नेता पर गुंडा एक्ट में गिरी गाज, शिवपाल यादव के बगल की सीट पर बैठने वाला नेता जिला बदर



रिपोर्ट- अभिषेक राय

मऊ. सपा नेता विद्युत प्रकाश यादव‌‌ को जिला प्रशासन ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया है. अपर जिलाधिकारी ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विद्युत यादव को जिला बदर करने का आदेश जारी किया. मऊ बड़रांव ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख विद्युत प्रकाश यादव पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम धारा 3 (1) के अंतर्गत 10 जनवरी, 2011 को जारी कारण बताओ नोटिस की सुनवाई करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है.

बताते चलें कि विद्युत यादव घोसी तहसील क्षेत्र के बड़राव ब्लाक से दो बार ब्लाक प्रमुख रहे तथा जनपद में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. लगातार 20 वर्ष तक बडरांव ब्लाक प्रमुख पर इनका आधिपत्य रहा. इन दिनों इनके विरोधी राजकुमार ने एक बार बाजी अपने हाथ में कर ली परंतु एक साल के अंदर ही तख्ता पलट ‌करते हुए अपने मनमाफिक ब्लाक प्रमुख इन्होंने बनवा लिया. ये शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. शिवपाल यादव के सपा छोड़ने के बाद यह भी शिवपाल यादव की पार्टी में शामिल हो गए थे, यही कारण है कि आज भी यदि सपा नेता शिवपाल यादव जनपद मऊ में आते हैं तो विद्युत यादव को अपनी गाड़ी में बगल की सीट पर बैठाकर यह साबित करते हैं कि विद्युत हमारे बुरे दिन के साथी रहे हैं.

जनपद मऊ के तहसील घोसी अंतर्गत बडरांव ब्लाक के  बेलभद्रपुर, थाना घोसी के रहने वाले विद्युत‌ यादव पर दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें लगातार ये तारीख लेकर मामले के लंबित करते रहे. इसी मामले की‌ सुनवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को गुंडा एक्ट की‌ कार्रवाई करते हुए इनको 6 महीने के लिए जिला‌ बदर घोषित कर दिया है, तथा प्रभारी निरीक्षक थाना घोसी को इस संबंध में समस्त आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जनपद के समस्त थानाध्यक्षों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया है. बताते चलें कि जैसे ही यह समाचार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगी, दर्जन भर सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिले और इस कार्यवाही के विरोध में ज्ञापन सौंपा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mau news, Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 21:24 IST



Source link